Indian Railways: जब भी आप ट्रेन में टिकट बुक करते हैं तो सबसे पहले इस बात की चिंता सताती है कि कन्फर्म टिकट मिलेगा या नहीं है। अगर आप भी कन्फर्म टिकट की समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको एक बेहतर ट्रिक के बारे में चर्चा कर रहे हैं। इस ट्रिक का इस्तेमाल करने पर टिकट कन्फर्म होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसमें आपको किसी दलाल के पास भी नहीं जाना है। आपकी सीट पक्की हो जाएगी। बहुत से लोग कन्फर्म टिकट के लिए तरह-तरह की तरकीब निकालते हैं। कभी प्रीमियम टिकट निकालते हैं तो कभी तत्काल में कोशिश करते हैं। इसमें टिकट के दाम भी ज्यादा होते हैं।