देश में रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं। यात्रियों को सफर करते समय सुरक्षा के लिए रेलवे की ओर से पूरी तरह ध्यान दिय जाता है। किसी बी तरह की अनहोनी से बचने की पूरी कोशिश की जाती है। इस बीच हाल ही में झारखंड में एक रेल हादसा हो गया था। पटरी से ट्रेन उतरने के कारण यह हादसा हुआ। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर हादसे में लोको पायलट यानी ट्रेन के ड्राइवर सुरक्षित रहते हैं तो सबसे पहले कौन सा काम करते हैं? आमतौर पर बहुत से लोग इस सवाल का जवाब नहीं जानते होंगे।