Indian Railways: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है। इन दिनों कई शहर कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं। कड़क ठंड और कोहर की वजह से ट्रेनें भी चलने लगती है। राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express), शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) समेत दर्जनों ट्रेनें रोजाना लेट चल रही हैं। ट्रेनों की रफ्तार पर घने कोहरे ने लगाम लगा दिया है। देरी से चलने वाली ट्रेनों के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर रेल यात्रियों को घंटों तक का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप अपना टिकट कैंसिल करना चाहते हैं तो पूरा रिफंड मिल सकता है। यानी पैसों में कोई कटौती नहीं की जाएगी। इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं।