Get App

Indian Railways: कोहरे के कारण ट्रेन लेट होने पर मिलेगा पूरा रिफंड, जानिए कैसे

Indian Railways: देश के कई इलाके कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार झेल रहे हैं। ऐसे में यातायात के हालात बेहद खराब हैं। भारतीय रेल की कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। दिल्ली में तो हालात ये हैं कि कभी-कभी सुबह पहुंचने वाली ट्रेन शाम को पहुंच रही है। ऐसे में अगर आप टिकट कैंसिल करते हैं तो क्या आपको पूरा रिफंड मिलेगा

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jan 11, 2024 पर 6:00 PM
Indian Railways: कोहरे के कारण ट्रेन लेट होने पर मिलेगा पूरा रिफंड, जानिए कैसे
Indian Railways: अगर ट्रेन 3 घंटे से अधिक लेट है और आप यात्रा नहीं करना चाहते हैं तो अपना पूरा रिफंड ले सकते हैं।

Indian Railways: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है। इन दिनों कई शहर कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं। कड़क ठंड और कोहर की वजह से ट्रेनें भी चलने लगती है। राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express), शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) समेत दर्जनों ट्रेनें रोजाना लेट चल रही हैं। ट्रेनों की रफ्तार पर घने कोहरे ने लगाम लगा दिया है। देरी से चलने वाली ट्रेनों के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर रेल यात्रियों को घंटों तक का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप अपना टिकट कैंसिल करना चाहते हैं तो पूरा रिफंड मिल सकता है। यानी पैसों में कोई कटौती नहीं की जाएगी। इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं।

दरअसल, कोहरा या किसी कारण से ट्रेन लेट हो गई है या से डायवर्ट कर दिया गया है। ऐसे में आप अपने कंफर्म टिकट पर पूरा रिफंड (Confirm Ticket Refund) हासिल कर सकते हैं। रेलवे आपको ट्रेन टिकट को कैंसिल करने पर पूरा पैसा देगा। इसके लिए- कुछ नियमों का पालन करना होगा।

टिकट कैंसिल कराने पर मिलेगा पूरा रिफंड

इंडियन रेलवे की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, अगर कोई ट्रेन तीन घंटे या उससे अधिक लेट होती है तो रेलवे की ओर से टिकट कैंसिलेशन पर पूरा रिफंड किया जाता है। अगर आपने कैश देकर रेलवे टिकट काउंटर से टिकट लिया है तो कैंसिल करवाने पर तुरंत की आपको कैश रिफंड कर दिया जाएगा। 2 या 1 घंटे से देरी से चलने वाली ट्रेनों पर यात्री रिफंड का दावा नहीं कर सकते हैं। पूरा रिफंड पाने के लिए ट्रेन के वास्तविक प्रस्थान से पहले TDR फाइल करना होगा। रेलवे टिकट काउंटर पर जाना होगा और टिकट कैंसिल करने के लिए रिक्वेस्ट करना होगा। इसके साथ ही आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आप उस ट्रेन में सफर नहीं कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें