रेलवे ने अब अपने यात्रियों की सुविधा बढ़ा दी है। रेलवे अब एसी कोच में आरएसी टिकट वाले यात्रियों को भी फुल बेडरोल सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया है। अब से पहले तक आरएएसी टिकट पर यात्रा करने वाले दो यात्रियों को एक ही बेडरोल मिलता था। इस वजह यात्रियों को सुविधा और कहासुनी की स्थिति बनती थी। नई सुविधा के तहत रेलवे अब हर एक आरएएसी यात्रियों को पैकेट बंद बेडरोल मुहैया कराएगा। इस बेडरोल में दो बेडशीट, एक ब्लैंकेट, एक तकिया और एक तौलिया शामिल किया गया है। अभी तक RAC वाले यात्रियों को सिर्फ एक बेडरोल मिलता था।