Get App

Indian Railways: ट्रेन के डिब्बों में आखिर क्यों बनी होती हैं सफेद-पीली धारियां? जानिए इनका मतलब

Indian Railways: आपने ट्रेन में सफर किया होगा। इस दौरान आपने देखा होगा कि ट्रेन की कुछ बोगियों में बहुत सारी पीली, सफेद लाइनें बनी रहती हैं। अलग-अलग रंगों की बनी इन लाइनों के कई मतलब निकलते हैं। बहुत से लोग इन पर ध्यान नहीं देते हैं। अगर आप इनका मतलब जान लेंगे तो सफर आसान हो सकता है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jan 23, 2024 पर 3:56 PM
Indian Railways: ट्रेन के डिब्बों में आखिर क्यों बनी होती हैं सफेद-पीली धारियां? जानिए इनका मतलब
Indian Railways: किसी ट्रेन के कोच पर बाहरी किनारे पीले रंग से धारियां बनी हैं तो इसका मतलब होता है कि उस डिब्बे में दिव्यांग और बीमार लोग सफर कर सकते हैं।

Indian Railways: देश की ट्रेनें आम लोगों के लिए किसी लाइफ लाइन से कम नहीं हैं। लाखों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं। एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए इससे सस्ता और बेहतर विकल्प शायद ही कोई दूसरा हो। आप भी ट्रेन में सफर किए होंगे। सफर के दौरान आपने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में कई तरह के चिन्ह और नंबर भी देखे होंगे। लेकिन जानकारी ना होने के कारण अर्थ नहीं मालूम होगा और अक्सर ऐसी चीजों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। ट्रेन की बोगियों में आपने कई बार सफेद (White) या पीली (Yellow) लाइनें देखी होंगी। आपने इस डिजाइन समझ कर इग्नोर कर दिया होगा।

इन लाइनों के रंग के पीछे कई अहम कारण छिपे हुए हैं। दरअसल इन लाइनों को ट्रेन पर डिजाइन के लिए नहीं बनाया गया है। ट्रेन की बोगियों में अलग-अलग रंग की लाइनें देखी होंगी। आइये आज हम आपको बताते हैं कि इन लाइनों का राज क्या है?

ट्रेन की बोगियों में हरे रंग की लाइनों का मतलब

ट्रेन में यात्रा के दौरान आपने किसी डिब्बे के किनारे हरे रंग की धारियां जरूर देखी होंगी। इसका मतलब ये है कि यह कोच महिलाओं के लिए आरक्षित रहता है। ऐसे में इस कोच में घुसने से पहले पुरुष यात्रियों को ध्यान रखना चाहिए। अगर पुरुष यात्री महिला कोच पर चले जाते हैं तो उन्हें जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें