Indian Railways: देश की ट्रेनें आम लोगों के लिए किसी लाइफ लाइन से कम नहीं हैं। लाखों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं। एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए इससे सस्ता और बेहतर विकल्प शायद ही कोई दूसरा हो। आप भी ट्रेन में सफर किए होंगे। सफर के दौरान आपने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में कई तरह के चिन्ह और नंबर भी देखे होंगे। लेकिन जानकारी ना होने के कारण अर्थ नहीं मालूम होगा और अक्सर ऐसी चीजों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। ट्रेन की बोगियों में आपने कई बार सफेद (White) या पीली (Yellow) लाइनें देखी होंगी। आपने इस डिजाइन समझ कर इग्नोर कर दिया होगा।