Get App

Indigo वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों को फ्लाइट टिकट पर दे रहा 10% का बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ

Indigo के यात्रियों को चेक-इन करने के दौरान कोविड 19 का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा, यात्री आरोग्य सेतु ऐप की मदद से भी अपने वैक्सीनेशन के स्टेटस को दिखा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2022 पर 12:23 PM
Indigo वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों को फ्लाइट टिकट पर दे रहा 10% का बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
Indigo कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हवाई यात्रियों को एक स्पेशल डिस्काउंट दे रहा है

सस्ती उड़ान सेवाएं देने वाली एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हवाई यात्रियों को एक स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, इंडिगो ने एक 'वैक्सी फेयर' (Vaxi Fare) स्कीम लॉन्च किया है, जिसका लाभ एयरलाइन में यात्रा करने वाले और भारत में स्थित वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों द्वारा उठाया जा सकता है।

इंडिगो के यात्रियों को ये डिस्काउंट फ्लाइट टिकट के बेस फेयर पर मिलेगा। एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में बताया कि इंडिगो ने 'वैक्सी फेयर' स्कीम की शुरुआत की है, जिसके तहत अगर किसी ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है तो उसे हर रूट पर किराए में 10 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए इंडिगो में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किया गया अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा और एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर/बोर्डिंग गेट पर आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर अपनी वैक्सीनेशन स्टेटस को दिखानी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें