Get App

Infosys के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति की युवाओं से खास अपील, बोले अगर चीन को पछाड़ना है हफ्ते में 70 घंटे करें काम

नारायण मूर्ति ने कहा कि चीन जैसे देश से मुकाबला करने के लिए भारत के युवाओं को ज्यादा काम करना होगा। कुछ ऐसा ही जापान और जर्मनी ने सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद किया था। उन्होंने सरकार में भ्रष्टाचार और नौकरशाही की देरी जैसे अन्य मुद्दों को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा भारत का वर्क प्रोडक्शन दुनिया में सबसे कम में से एक है। उन्होंने कहा कि अगर भारत पिछले दो से तीन दशकों में जबरदस्त प्रगति करने वाली अर्थव्यवस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहता है तो युवाओं को एक हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Oct 26, 2023 पर 8:31 PM
Infosys के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति की युवाओं से खास अपील, बोले अगर चीन को पछाड़ना है हफ्ते में 70 घंटे करें काम
इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayan Murthy) ने कहा है कि अगर भारत पिछले दो से तीन दशकों में जबरदस्त प्रगति करने वाली अर्थव्यवस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहता है तो युवाओं को एक हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए

इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayan Murthy) ने कहा है कि अगर भारत पिछले दो से तीन दशकों में जबरदस्त प्रगति करने वाली अर्थव्यवस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहता है तो युवाओं को एक हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए। नारायण मूर्ति 3one4 कैपिटल के पॉडकास्ट 'द रिकॉर्ड' के पहले एपिसोड में दिखाई दिए, जो आज यूट्यूब पर जारी किया गया था। इस पॉडकॉस्ट के दौरान नारायण मूर्ति ने देश को बनाने और टेक्नोलॉजी के बारे में खुलकर चर्चा की। उन्होंने अपनी कंपनी और कई सारे मुद्दों पर बात की। जिसमें आज के युवाओं की राय भी शामिल थी। इंफोसिस के पूर्व CFO मोहनदास पई के साथ बातचीत में नारायण मूर्ति ने कहा कि भारत की वर्क प्रोडक्शन दुनिया में सबसे कम है।

चीन से मुकाबला करने के लिए युवाओं को करना होगा ज्यादा काम

नारायण मूर्ति ने कहा कि चीन जैसे देश से मुकाबला करने के लिए भारत के युवाओं को ज्यादा काम करना होगा। कुछ ऐसा ही जापान और जर्मनी ने सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद किया था। उन्होंने सरकार में भ्रष्टाचार और नौकरशाही की देरी जैसे अन्य मुद्दों को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा भारत का वर्क प्रोडक्शन दुनिया में सबसे कम में से एक है। जब तक हम अपने वर्क प्रोडक्शन में सुधार नहीं करते, जब तक हम सरकार में किसी स्तर पर भ्रष्टाचार को कम नहीं करते, क्योंकि हम पढ़ते रहे हैं, मुझे इसकी सच्चाई नहीं पता, जब तक हम इस फैसले को लेने में अपनी नौकरशाही की देरी को कम नहीं करते, हम ऐसा नहीं कर पाएंगे। उन देशों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम जिन्होंने जबरदस्त प्रगति की है।

Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति ने शेयर किया मजेदार किस्सा, बताया कैसे रात को अपने रसोइये के साथ ऑर्डर किया आटा | Moneycontrol Hindi

नारायण मूर्ति ने किया युवाओं से अनुरोध

सब समाचार

+ और भी पढ़ें