इंफोसिस (Infosys) के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayan Murthy) ने कहा है कि अगर भारत पिछले दो से तीन दशकों में जबरदस्त प्रगति करने वाली अर्थव्यवस्थाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहता है तो युवाओं को एक हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए। नारायण मूर्ति 3one4 कैपिटल के पॉडकास्ट 'द रिकॉर्ड' के पहले एपिसोड में दिखाई दिए, जो आज यूट्यूब पर जारी किया गया था। इस पॉडकॉस्ट के दौरान नारायण मूर्ति ने देश को बनाने और टेक्नोलॉजी के बारे में खुलकर चर्चा की। उन्होंने अपनी कंपनी और कई सारे मुद्दों पर बात की। जिसमें आज के युवाओं की राय भी शामिल थी। इंफोसिस के पूर्व CFO मोहनदास पई के साथ बातचीत में नारायण मूर्ति ने कहा कि भारत की वर्क प्रोडक्शन दुनिया में सबसे कम है।