न्यूज ऐप इनशॉर्ट्स (Inshorts) के CEO अजहर इकबाल को शॉर्क टैंक इंडिया 3 (Shark Tank India 3) का नया जज बनाया गया है। शार्क टैंक इंडिया के आगामी सीजन के अन्य दो जजों में ओयो (OYO) के CEO रितेश अग्रवाल और जोमैटो (Zomato) के CEO दीपेंद्र गोयल शामिल हैं। इकबाल को शार्क टैंक इंडिया 3 का जज बनाने का ऐलान X प्लेटफॉर्म (ट्विटर) पर किया गया।
