Get App

इनवर्टर की बैटरी में कौन सा पानी डालें? RO या बारिश का

Inverter Battery: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इससे बिजली भी परेशान कर सकती है। ऐसे में इन्वर्टर का इस्तेमाल बढ़ जाएगा। जाहिर है कि इसकी बैटरी डालना होता है। बहुत से लोगों को भ्रम रहता है कि आखिर इसकी बैटरी में कौन सा पानी डालें। RO का पानी डालें या फिर बारिश का पानी एकत्र करके रखें। जानिए कौन सा पानी रहेगा बेहतर

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 09, 2023 पर 4:00 PM
इनवर्टर की बैटरी में कौन सा पानी डालें? RO या बारिश का
इन्वर्टर की बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर डालना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं रहती है

Inverter Battery: सर्दी के मौसम की विदाई हो चुकी है। गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। कई इलाके गर्मी से झुलनसे लगे हैं। ऐसे में बिजली की खपत बढ़ना लाजमी है। बिजली नहीं होने पर आप अपने पर इनवर्टर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते होंगे। इनवर्टर से आसानी से लाइट पंखे चल जाते हैं। अगर आपका इस्तेमाल कम है तो 24 घंटे तक आसानी से इनवर्टर का इस्तेमाल कर सकते हैँ। लेकिन क्या आपको पता है कि इनवर्टर की बैटरी में कौन सा पानी डाला जाता है। बहुत से लोग पूछते रहते हैं कि बैटरी में RO का पानी डालना बेहतर रहेगा या फिर बारिश का पानी।

गर्मी के मौसम में इनवर्टर की बैटरी का पानी जल्दी सूखने लगता है। लिहाजा समय-समय पर चेक करना बेहद जरूरी है। करीब 3-4 महीने में एक बार पानी डाला जाए तो बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है। बैटरी में कुछ लोग RO का पानी डालने की सलाह देते हैं तो कुछ लोग कहते हैं कि बारिश का पानी एकत्र करके डालना चाहिए।

बैटरी में कौन सा पानी डालें

अगर इनवर्टर के बैटरी की लम्बी लाइफ चाहते हैं तो डिस्टिल्ड वाटर (Distilled Water) इस्तेमाल करना चाहिए। इनवर्टर की बैटरी में डालने के लिए डिस्टिल्ड वाटर ही सबसे बेहतर माना जाता है। इसे बनाने के लिए पहले साधारण पानी को भांप में बदला जाता है। फिर उसे ठंडा करके पानी बनाया जाता है। इसमें किसी तरह की कोई भी मिलावट नहीं रहती है। ऐसे में इनवर्टर की बैटरी में होने वाले केमिकल रिएक्शन पर इस पानी का कोई असर नहीं होता है। इसके अलावा डिस्टिल्ड वाटर का TDP भी बहुत कम होता है। डिस्टिल्ड वाटर आप आराम से बाजार से खरीद सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें