Credit Cards

IPL Media Rights के लिए दिख रहा भारी जोश, पहले दिन लगीं 43,000 करोड़ रुपये की बोलियां

IPL की बिडिंग पर नजर रख रहे एक मीडिया प्लानर ने कहा, इन स्तरों पर कोई बिजनेस व्यवहार्य नहीं है। ऐसा लगता है कि बिडर्स मार्केट शेयर हासिल करने के लिए नुकसान उठाने को तैयार हैं

अपडेटेड Jun 13, 2022 पर 8:50 AM
Story continues below Advertisement
इस बार मीडिया राइट्स के लिए बिडिंग ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म एमजंक्शन (Mjunction) द्वारा ई-ऑक्शन प्रोसेस के जरिये होगी। एमजंक्शन टाटा स्टील और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) का ज्वाइंट वेंचर है

IPL media rights : इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स को लेकर रविवार को कंपनियों में खासा जोश नजर आया। पहले दिन दुनिया की सबसे अमीर स्पोर्ट्स लीग में से एक के ब्रॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया राइट्स के लिए बोलियां 5.5 अरब डॉलर यानी 43,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गईं। दूसरे दिन यानी सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे से फिर बोलियां शुरू होंगी।

दूसरे दिन 18 मैचों के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स के साथ ही ग्लोबल मीडिया राइट्स के लिए भी बिडिंग होगी।

चार बंडलों में लग रही हैं बोलियां


IPL के आगामी मीडिया राइट्स साइकिल को चार बंडलों में बांटा गया है। पहले बंडल में 49 करोड़ रुपये प्रति मैच के अनुमानित बेस प्राइस के साथ सभी मैच के लिए भारतीय उप महाद्वीप के ब्रॉडकास्ट/ टीवी राइट्स शामिल हैं, जबकि दूसरे पैकेज में लगभग 33 करोड़ रुपये प्रति मैच के बेस प्राइस के साथ भारतीय उप महाद्वीप (सभी मैच) के लिए डिजिटल राइट्स शामिल हैं।

तीसरे बंडल में उद्घाटन मैच, चार प्लेऑफ मैच और 13 ईवनिंग डबल हेडर मैच सहित 18 मैचों के डिजिटल राइट्स की पेशकश की गई है। यह पैकेज नॉन एक्सक्लूजिव है और इसका बेस प्राइस 16 करोड़ रुपये प्रति मैच है।

Global market:अमेरिका में रिटेल महंगाई के 40 साल के हाई पर पहुंचने से ग्लोबल मार्केट का मूड बिगड़ा

चौथा पैकेज 3 करोड़ रुपये प्रति मैच के बेस प्राइस के साथ बाकी दुनिया के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स के लिए है। पहले पैकेज के विनर को दूसरे पैकेज के लिए बोली लगाने का अधिकार होगा और दूसरे पैकेज के विनर को तीसरे पैकेज के लिए बोली लगाने का अधिकार होगा।

पहले दिन बोली 43 हजार करोड़ के पार

पहले दिन मीडिया राइट्स के ऑक्शन, टीवी राइट्स प्रति मैच के लिए बोली 57 करोड़ रुपये और डिजिटल राइट्स की प्रति मैच वैल्यू 48 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो कुल 43,050 करोड़ रुपये है। यह टीवी और डिजिटल राइट्स के लिए तय 30,340 करोड़ रुपये के बेस प्राइस से काफी ज्यादा है।

बिडिंग पर नजर रख रहे एक मीडिया प्लानर ने कहा, इन स्तरों पर कोई बिजनेस व्यवहार्य नहीं है। ऐसा लगता है कि बिडर्स मार्केट शेयर हासिल करने के लिए नुकसान उठाने को तैयार हैं।

7 कंपनियां लगा रही हैं बोली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL के मीडिया राइट्स हासिल करने के लिए रिलायंस ग्रुप की वायकॉम-18, डिज्नी स्टार नेटवर्क, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, जी ग्रुप, टाइम्स इंटरनेट, सुपरस्पोर्ट और फनएशिया नीलामी में हिस्सा ले रही हैं। हालांकि, इससे पहले जेफ बेजोस की कंपनी एमेजॉन ने बिडिंग से अपना नाम वापस ले लिया था।

इस तरह हो रही बिडिंग

इस बार मीडिया राइट्स के लिए बिडिंग ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म एमजंक्शन (Mjunction) द्वारा ई-ऑक्शन प्रोसेस के जरिये होगी। एमजंक्शन टाटा स्टील और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) का ज्वाइंट वेंचर है। बिडर्स प्रोसेस शुरू होने के साथ अपनी-अपनी लोकेशंस से अपनी बिड लगाएंगे और बिडर्स का नाम डिसप्ले होता रहेगा। बिडर्स के पास सबसे ऊंची बिड पर जवाबी बिड लगाने के लिए 30 मिनट का समय होगा। सबसे ऊंची बिडिंग को स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।

2017 में कितने में बिके थे राइट्स

IPL मीडिया राइट्स की पिछली नीलामी साल 2017 में हुई थी। तब स्टार इंडिया ने 2022 तक के मीडिया राइट्स 16,347.50 करोड़ रुपये में खरीदे थे। इससे पहले 2008 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने 8200 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 10 साल के लिए मीडिया राइट्स अपने नाम किए थे।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।