IRCTC Rampath Yatra Train: इंडियन रेलवे ने गुजरात के साबरमती से अयोध्या के लिए रामपथ यात्रा (Rampath Yatra) ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन यात्रियों को उत्तर प्रदेश में श्रीराम की पवित्र नगरियों की सैर कराएगी। ये ट्रेन 25 दिसंबर को गुजरात के साबरमती से चलकर अयोध्या तक जाएगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास में यात्रियों को प्रति व्यक्ति 7,560 रुपए खर्च करने होंगे। थर्ड एसी से सफर करने की सोच रहे हैं तो 12,600 रुपए (प्रति व्यक्ति) यात्रा पर खर्च करना पड़ेगा।