इटली के सारडिनिया में ऊंची-ऊंची पहाड़ियों के बीच एक खूबसूरत गांव Ollolai है। 2018 में अचानक से गांव सुर्खियों में तब छाया, जब यहां के घरों को 100 रुपए से भी कम 1 यूरो यानी 88 रुपए में बेचा जाने लगा। फिर एक बार ओलोलाइ एक इनोवेटिव प्रोजेक्ट के साथ आया है। Mayor Francesco Columbu और उनके भाई Luca 15 साल बाद न्यू यॉर्क से अपने गांव लौटे थे। ऐसे में वो गांव को पूरी तरह से ट्रांसफोर्म करने के लिए रिमोट वर्क करने वालों के लिए वर्क फ्रॉम ओलोलाइ प्रोजेक्ट लेकर आए।