Get App

इटली में इस जगह का 88 रुपए प्रति महीना है किराया, यहां रहने के बदले लोगों को करने होंगे ये काम

इटली में एख बेहद खूबसूरत गांव है ओलोलाइ। इस गांव की खूबसूरती को देखते हुए एक खास प्रोग्राम चलाया जा रहा है। रिमोट वर्क की तलाश में घूम रहे लोगों के लिए ये एक बेहतरीन लोकेशन है। यहां कम पैसे में भी आप आसानी से रह पाएंगे और वर्क फ्रॉम ओलोलाइ का आनंद ले पाएंगे। आपको बस करना है ये काम।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2023 पर 8:05 AM
इटली में इस जगह का 88 रुपए प्रति महीना है किराया, यहां रहने के बदले लोगों को करने होंगे ये काम
इटली के इस गांव में रहकर आप कर सकते हैं बस ये काम

इटली के सारडिनिया में ऊंची-ऊंची पहाड़ियों के बीच एक खूबसूरत गांव Ollolai है। 2018 में अचानक से गांव सुर्खियों में तब छाया, जब यहां के घरों को 100 रुपए से भी कम 1 यूरो यानी 88 रुपए में बेचा जाने लगा। फिर एक बार ओलोलाइ एक इनोवेटिव प्रोजेक्ट के साथ आया है। Mayor Francesco Columbu और उनके भाई Luca 15 साल बाद न्यू यॉर्क से अपने गांव लौटे थे। ऐसे में वो गांव को पूरी तरह से ट्रांसफोर्म करने के लिए रिमोट वर्क करने वालों के लिए वर्क फ्रॉम ओलोलाइ प्रोजेक्ट लेकर आए।

रिमोट वर्कफोर्स को टारगेट करना

इस प्रोजेक्ट का ऐम था डिजिटल नोमैड्स, स्टू़डेंट्स को एट्रैक्ट करना और ओलोलाइ में लाइफ एक्सपीरिएंस के साथ-साथ अपनी करियर ग्रोथ को एन्जॉय करना।  अपने एक इंटरव्यू में Mayor Francesco Columbu ने बताया कि WFO प्रोजेक्ट ग्रामीण जीवन और नए टैलेंट्स को जोड़ने वाला एक पुल है। डिजिटल प्रोफेशनल्स के लिए ओलोलाइ में कल्चरल इंटरचेंज जैसे जरूरी अवसर हैं।

महज एक यूरो में घर

इस खास तरह के एक्सपीरिएंस में शामिल होने के लिए हर महीने एक प्रोफेशनल को सिर्फ एक यूरो यानी 88 रुपए ही देने होंगे और साथ ही कम्युनिटी के साथ अपने नॉलेज को शेयर करने का एक वादा करना होगा। ओलोलाइ के गेस्ट के रूप में आप अपने प्रोफेशनल बैकग्राउंड पर प्रेजेंटेशन, लेक्चर्स, लेसन तैयार कर सकते हैं। वहां के लोगों को आप अपने पेशे के बारे में डिटेल में जानकारी दे सकते हैं।

अलग-अलग प्रोफेशनल्स कर सकते हैं अप्लाई

इस प्रोग्राम में कोई भी प्रोफेशनल अप्लाई कर सकता है लेकिन आईटी, मीडिया, फाइनेंस रिएल एस्टेट और आर्किटेक्चर फील्ड वालों को ज्यादा इंपोर्टेंस दी जाएगी। इसके अलावा आर्टिस्ट, राइटर्स, संगीतकार, साइंटिस्ट को भी इस प्रोग्राम में एप्लीकेशंस भेजने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें