Get App

25000 रुपये की सैलरी में खरीद सकते हैं घर और कार? जानिए कैसे मुमकिन है ये सपना

आपकी मंथली सैलरी सिर्फ 25 हजार रुपये है? आप फॉर्च्यूनर जैसी बड़ी कार और एक घर खरीदने का सपना देख सकते हैं? सुनने में तो यह नामुमकिन सा लगता है, लेकिन ऐसा हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 1:12 PM
25000 रुपये की सैलरी में खरीद सकते हैं घर और कार? जानिए कैसे मुमकिन है ये सपना
अगर आपकी मासिक सैलरी सिर्फ 25 हजार रुपये है तो क्या आप फॉर्च्यूनर जैसी बड़ी कार और एक घर खरीदने का सपना देख सकते हैं?

आपकी मंथली सैलरी सिर्फ 25 हजार रुपये है? आप फॉर्च्यूनर जैसी बड़ी कार और एक घर खरीदने का सपना देख सकते हैं? सुनने में तो यह नामुमकिन सा लगता है, लेकिन ऐसा हो सकता है। बिजनेस कोच दीपक वाधवा मानते हैं कि यह बिल्कुल आसान है। बस जरूरत है सही प्लानिंग और अनुशासन की। उन्होंने लिंक्डइन पर एक दिलचस्प पोस्ट लिखी, जिसमें बताया कि किस तरह एक साधारण सी प्लानिंग से छोटी-सी सैलरी वाला इंसान भी करोड़ों की संपत्ति बना सकता है।

शुरुआत छोटे निवेश से

वाधवा के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 25 हजार की सैलरी में से 5,000 रुपये की SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान शुरू करे और हर साल इस निवेश को 20% बढ़ाए, तो 15 साल में उसके पास करीब 1.5 करोड़ रुपये का पोर्टफोलियो बन सकता है। यानि शुरुआत भले ही छोटी हो, लेकिन हर साल बढ़ते निवेश और कंपाउंडिंग के जादू से यह रकम लंबे पीरियड में बड़ी हो सकती है।

आगे क्या होगा?

वाधवा बताते हैं कि जब आपके पास 1.5 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाए, तो उसे SWP यानी Systematic Withdrawal Plan में बदल दीजिए। इससे अगले 30 साल तक हर महीने करीब 2 लाख रुपये की आमदनी हो सकती है। यानी, इस फंड के मिलने वाले इंटरेस्ट से आप अपनी EMI आसानी से चुका सकते हैं।यह पैसा आपके लिए जिंदगीभर का सहारा बन सकता है और घर की ईएमआई या फॉर्च्यूनर जैसी कार की किश्त आराम से चुकाई जा सकती है।

कंपाउंडिंग करता है काम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें