Jaipur Gas Leakage Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे 10 छात्रों को रविवार (15 दिसंबर) शाम को अचानक सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने पर पास के एक अस्पताल ले जाया गया। करीब एक दर्जन छात्र बेहोश हो गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ऐसा संभवत: गटर की गैस या संस्थान में ऊपर छत पर बने किचन के धुंए के कारण हुआ। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गटर से बदबू आने और भवन की छत पर बने किचन में तड़का लगाने के कारण धुआं नीचे तक आ गया। उनके मुताबिक, इसकी वजह से कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे बच्चे बेहोश हो गए।
पीटीआई के मुताबिक, पीड़ित छात्रों में आठ लड़कियां एवं दो लड़के हैं। इनमें एक खानसामा भी शामिल है। अधिकारियों ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि पीड़ित छात्रों की हालत अब सामान्य है। इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि उनके यहां सात बच्चों को दाखिल करवाया गया है जिन्हें सांस लेने में दिक्कत के कारण यहां लाया गया था। दो बच्चों को अन्यत्र ले जाया गया।
उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में सांस लेने में समस्या थी और बच्चों को लगातार खांसी हुई तथा उन्हें कोई अन्य समस्या नहीं थी। न्यूज 18 के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती छात्रों में से दो छात्रों को ICU में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार को जयपुर के गोपालपुरा इलाके में स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के क्लासेस में हुई।
घटना रविवार शाम करीब 6.45 बजे हुई, जब चल रहे सेशन के दौरान क्लास में एक असामान्य गंध आने लगी। रिपोर्टों के अनुसार, एयर कंडीशनिंग सिस्टम से संदिग्ध गैस रिसाव के कारण दुर्गंध आई। जैसे-जैसे गंध तेज होती गई, क्लास में मौजूद 20 से अधिक छात्रों को बेहोशी और मतली के लक्षण दिखाई दिए।
फिलहाल, छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है। राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्मल चौधरी सहित कई छात्र नेता कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर जमा हो गए। स्थिति तब और बिगड़ गई जब चौधरी और उनके समर्थकों की मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से झड़प हो गई। झड़प के बाद पुलिस ने कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया।
NDTV के मुताबिक, कोचिंग सेंटर में रविवार शाम रीट क्लास चल रही थी। इस दौरान क्लास में करीब 350 छात्र बैठे हुए थे। इस बीच अचानक से कमरे के अंदर अजीब सी दुर्गंध आई और छात्रों को खांसी आने लगी। कुछ देर बाद करीब एक दर्जन छआत्र-छात्राएं बेहोश हो गए।