Jaipur Gas Leakage Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे 10 छात्रों को रविवार (15 दिसंबर) शाम को अचानक सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने पर पास के एक अस्पताल ले जाया गया। करीब एक दर्जन छात्र बेहोश हो गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ऐसा संभवत: गटर की गैस या संस्थान में ऊपर छत पर बने किचन के धुंए के कारण हुआ। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गटर से बदबू आने और भवन की छत पर बने किचन में तड़का लगाने के कारण धुआं नीचे तक आ गया। उनके मुताबिक, इसकी वजह से कोचिंग संस्थान में पढ़ रहे बच्चे बेहोश हो गए।