करवा चौथ बनी आखिरी रात, पत्नी ट्रेन के सामने कूदी, पति ने लगाई फांसी

Jaipur News: करवा चौथ की रात पति के देर से घर आने पर पत्नी नाराज हो गई और दोनों के बीच लड़ाई हो गई। इसके बाद पत्नी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पति ने अपनी आंखों के सामने पत्नी का शव पटरी पर देखा। इसके बाद पति ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

अपडेटेड Oct 22, 2024 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
Jaipur News: मृतक पति घनश्याम बुनकर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करता था।

राजस्थान के जयपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जयपुर में करवा चौथ की रात एक कपल ने सुसाइड कर लिया। पत्नी ट्रेन के आगे कूद गई और पटरियों पर पत्नी की लाश के टुकड़े देख पति खुद को संभाल नहीं पाया। घर जाकर वह भी फांसी के फंदे में झूल गया। बताया जा रहा है कि रात को पति के घर लेट आने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। सुसाइड से पहले युवक ने अपने भाई को वॉट्सऐप मैसेज भी किया था। भाई जब तक मैसेज पढ़ पाता। तब तक वो अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके थे। हरमाड़ा थाना पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद सबूत जुटाए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवा दिया है।

हरमाड़ा थाना इलाके के गांव नांगल सिरस में करवा चौथ को घर पर पति घनश्याम (38) देरी से आए। इस पर पत्नी मोनिका (35) नाराज हो गई। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ। मोनिका घर से बाहर निकल गई। घनश्याम भी मोनिका के पीछे-पीछे उसको मनाने के लिए दौड़ पड़ा। तब तक पत्नी मोनिका ट्रेन के आगे छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया।

मृतक पति ने भाई को भेजा मैसेज


घनश्याम ने जब अपने आंखों के सामने पत्नी के शव के टुकड़े-टुकड़े देखे। तब वो अपने आपको संभाल नहीं सके। घनश्याम फौरन घर लौट आए। अपने भाई को WhatsApp के जरिए मैसेज भेजा। इसमें लिखा था - ''भाई, मैं हार गया सॉरी! गणपत जी और घनश्याम कंडेल से बात कर लेना। वो आपकी मदद कर देंगे। मेरी आईडी पर अब आपको काम करना है। मेरी वाइफ आज ट्रेन के सामने कट गई। यह मैसेज भाई जब तक पढ़ पाता। तब तक घनश्याम अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके थे। कपल के दो बेटे हैं। एक का नाम आयुष (13) और दूसरे का नाम निक्की (8) है। घनश्याम बुनकर नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी में जॉब करता था।

पत्नी के बाद मिली पति की मौत की सूचना

रात करीब 1:30 बजे रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में महिला का शव मिलने की सूचना हरमाड़ा पुलिस को दी गई। उसकी पहचान करने के बाद परिवार वालों को सूचित किया गया। उधर घनश्याम के सुसाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा। इस मामले में हरमाड़ा थानाधिकारी उदयभान यादव ने बताया कि पहली नजर में घरेलू कलह का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और सभी पहलुओं से जांच पड़ताल कर रही है।

Chhath Puja Chhuti: छठ पूजा में भी खुले रहेंगे सरकारी स्कूल, महिला टीचर्स नाराज, शिक्षक संघ ने जताया विरोध

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 22, 2024 12:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।