Jhansi Accident: संतरे की ‘सुरक्षा गार्ड’ बनी झांसी पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला
Jhansi Accident: मार्च में बढ़ती मांग के बीच झांसी-शिवपुरी हाईवे पर संतरा लदा ट्रक पलट गया, जिससे 1500 किलो संतरे सड़क पर बिखर गए। राहगीरों द्वारा उठाने की कोशिश पर पुलिस को तैनात करना पड़ा। पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर स्थिति संभाली, जिससे यह घटना चर्चा का विषय बन गई
Jhansi Accident: ट्रक पलटने से 1500 किलो संतरे सड़क पर फैल गए
मार्च का महीना आते ही बाजारों में संतरे की बहार आ जाती है। त्योहारों के इस मौसम में इसकी मांग इतनी बढ़ जाती है कि हर कोई इसे खरीदने को बेताब नजर आता है। अब सोचिए, अगर हजारों किलो संतरा सड़क पर बिखर जाए तो क्या होगा? यकीनन, राहगीरों की ललचाई नजरें और कुछ हाथ बढ़ने लगेंगे! कुछ ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के झांसी में देखने को मिला, जब संतरों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। देखते ही देखते सड़क पर संतरे ही संतरे बिखर गए और वहां से गुजरने वालों की निगाहें बस इन्हें समेटने में लग गईं।
हालात ऐसे बन गए कि पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और संतरों की रखवाली करनी पड़ी। आमतौर पर पुलिस अपराधियों को पकड़ती है, लेकिन यहां वह संतरे बचाने में जुटी रही।
झांसी में संतरा लदा ट्रक पलटा
ये अनोखा नजारा झांसी-शिवपुरी हाईवे पर देखने को मिला, जहां संतरे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक पलटते ही करीब 1500 किलो संतरे सड़क पर बिखर गए, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
संतरे बचाने के लिए पुलिस की तैनाती
घटना झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के सिजवाहा गांव के पास हुई। नागपुर से कानपुर जा रहा यह ट्रक किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में संतुलन बिगड़ने से पलट गया। सड़क पर बिखरे संतरों को देखकर राहगीरों और स्थानीय लोगों ने उठाना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।
पुलिस ने बनाया सुरक्षा घेरा
ट्रक पलटने के कारण हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, लेकिन पुलिस ने जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में लिया। संतरों की चोरी न हो, इसके लिए पुलिस ने चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया और स्थिति पर नजर बनाए रखी।
इस पूरी घटना ने लोगों का ध्यान खींचा और ये चर्चा का विषय बन गई कि फल-सब्जियों की सुरक्षा के लिए भी पुलिस की तैनाती करनी पड़ रही है।