उत्तर प्रदेश के झांसी होते हुए दादर अमृतसर ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया, जब जनरल कोच में सांप निकल आया। चलती ट्रेन में एक शख्स को सांप ने डस लिया। इसके बाद पूरे कोच में चीख पुकार मच गई। शख्स झांसी से दिल्ली के लिए सफर कर रहा था। इसके बाद ट्रेन के ग्वालियर रुकने पर शख्स को नीचे उतारा गया और RPF ने अस्पताल में भर्ती कराया। यात्री का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत में सुधार देखा गया है। वहीं इस मामले में रेलवे का कहना है कि पूरे कोच की जांच पड़ताल की गई है। सांप नहीं मिला है।