किसी एंप्लॉयीज के लिए छंटनी सबसे कठिन दौर में से एक होता है। हालांकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कुछ एंप्लॉयीज छंटनी के बाद भी खुश रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार को तब देखने को मिला, जब एक पत्रकार ने खुलासा किया कि उसकी छंटनी हो गई थी लेकिन इसे लेकर उसके मन में कोई कड़वाहट नहीं थी। न्यूयॉर्क के जर्नलिस्ट ने शुक्रवार को लिंक्डइन पर लिखा कि उन्होंने पहले पेज पर स्टोरी लिखी, पॉडकास्ट भी किया, एक यूट्यूब चैनल बनाया और एक रैप वीडियो भी बनाया। छंटनी की वजह से उन्हें दुख इसलिए नहीं हुआ क्योंकि 16 साल तक निवेश करके उन्होंने अपने आप को वित्तीय तौर पर काफी मजबूत बना लिया है।