Get App

'...तो खुद कमाओ' 600000 रुपए मंथली गुजारा भत्ता मांगने वाली पत्नी को कोर्ट ने लगाई फटकार, Video देखकर हो जाएंगे हैरान!

viral video: कर्नाटक हाई कोर्ट की एक महिला जज ने एक महिला की अपने पूर्व पति से 6 लाख रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता मांगने की मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि अगर वह इतना खर्च करना चाहती है तो वह कमाई शुरू कर सकती है। सुनवाई का वीडियो वायरल हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 3:57 PM
'...तो खुद कमाओ' 600000 रुपए मंथली गुजारा भत्ता मांगने वाली पत्नी को कोर्ट ने लगाई फटकार, Video देखकर हो जाएंगे हैरान!
viral video: सोशल मीडिया पर अदालती कार्यवाही का वीडियो वायरल हो गया है

viral video: सोशल मीडिया पर कर्नाटक हाई कोर्ट के कार्यवाही का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला के वकील उसके पति से 6 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता दिलाने के लिए दलीलें दे रहे हैं। महिला की दलील इतनी अजीबोगरीब थी कि सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की महिला जज को याचिकाकर्ता के वकील को फटकार लगानी पड़ी। महिला ने गुजारा भत्ता के लिए अपने पति से 6 लाख 16 हजार रुपए महीने की मांग की थी। पत्नी की इन मांगों पर कर्नाटक हाई कोर्ट की महिला जज ने उसे खुद कमाने की सलाद दे दी।

महिला के वकील ने अदालत को बताया कि पत्नी को जूते, कपड़े, चूड़ियां आदि के लिए 15,000 रुपये प्रति माह चाहिए। साथ ही घर में खाने के लिए 60,000 रुपये प्रति माह की जरूरत है। महिला के वकील ने अदालत को बताया कि इसके अलावा घुटने के दर्द और फिजियोथेरेपी तथा अन्य दवाओं के लिए उसे 4-5 लाख रुपये की जरूरत है।

'अदालत की प्रक्रिया का शोषण है'

सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि यह अदालत की प्रक्रिया का शोषण है। महिला जज ने आगे कहा कि अगर वह इतना पैसा खर्च करना चाहती है तो खुद कमा सकती है। जज ने कहा कि 6 लाख 16 हजार रुपए भला कौन महिला महीने पर खर्च करती है? क्या आप यह नियमों का गलत फायदा नहीं उठा रहे हो?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें