केरल सरकार ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि निपाह वायरस (Nipah Virus) का कोई भी नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। वहीं हाई रिस्क कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल 42 नमूनों के टेस्टिंग का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। वहीं राज्य की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने रविवार की सुबह पत्रकारों से बात करते हुए निगेटिव रिजल्ट के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी कुछ और रिजल्ट्स का इंतजार किया जा रहा है।
