आजकल की तेज़ डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन और सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है। स्क्रीन के सामने बिताए गए समय ने न सिर्फ़ तनाव बढ़ाया है, बल्कि हमारी ध्यान केंद्रित करने की क्षमता भी घटा दी है। इस समस्या का हल अब एक नया ट्रेंड बन चुका है— कीपैड वाले फोन । ये वो फोन हैं जिनमें सिर्फ़ कॉल और मैसेजिंग की सुविधा होती है, और इनका स्मार्टफोन से कोई मुकाबला नहीं। इन फोन का चलन इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि लोग अब स्मार्टफोन से होने वाली परेशानियों से बाहर आना चाहते हैं। स्मार्टफोन में अनगिनत ऐप्स, सोशल मीडिया के फीचर्स, और अन्य विकर्षण होते हैं, जो हमारी असल ज़िंदगी से ध्यान हटा लेते हैं।