Get App

Kolkata Express: बिहार के छपरा में टला बड़ा रेल हादसा, कर्मचारी ने टूटे ट्रैक पर फोड़ दिया बम

Chhapra News: बिहार के छपरा में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। कोलकाता से गाजीपुर जा रही कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर तेजी से जा रही थी। तभी आगे पटरी टूटी हुई थी। रेल कर्मचारी ने देख लिया है। इसके बाद हादसे को रोकने के लिए इमरजेंसी उपाय किए। जिससे ट्रेन के ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और एक बड़ा हादसा टल गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 1:45 PM
Kolkata Express: बिहार के छपरा में टला बड़ा रेल हादसा, कर्मचारी ने टूटे ट्रैक पर फोड़ दिया बम
Chhapra News: छपरा में ट्रैकमैन और लोको पायलट की तत्परता से बड़ा रेल हादसा टल गया। टूटी हुई रेल पटरी से ट्रेन गुजरने वाली थी।

बिहार के छपरा में एक रेल कर्मचारी की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। थोड़ी भी देरी होती तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हालांकि लोको पायलट और ट्रैकमैन के अलर्ट होने से कई लोगों की जिंदगी बच गई। दरअसल, कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता से गाजीपुर जा रही थी। तभी ट्रेन जब बिहार के छपरा के पास पहुंची तो कुछ दूरी पर पटरी टूटी हुई थी। इस बीच ट्रैनमैन गश्त पर निकला। ट्रैक मैन ने देखा कि पटरी टूटी हुई है और तेजी से कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन आ रही है। ऐसे में ट्रैकमैन ने फौरन इमरजेंसी उपाय शुरू कर दिए। जिससे ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छपरा जंक्शन से थोड़ी सी दूरी पर छपरा गौतम स्थान रेलखंड के बीच में सेगर टोला के सामने रेल पटरी टूटी हुई थी। ट्रैकमैन सुबह-सुबह निरीक्षण के लिए जा रहा था। इस बीच, उसकी नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ी। इसके बाद उसकी तत्परता से रेल हादसा टल गया। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

ट्रैक मैन ने पटरी पर फोड़ दिए बम

ट्रैक मैन गौतम राय ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि इमरजेंसी के समय ट्रेन रोकने के लिए कुछ उपाय किए जाते हैं। इसमें पटरी पर बम फोड़ा जाता है। ताकि उसकी आवज सुनकर लोको पायलट अलर्ट हो जाए और फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाए। इसी उपाय के तहत गौतम ने बताया कि जैसे ही मैंने टूटी पटरी देखी और सामने से ट्रेन ते हुए देखा तो मैं घबरा गया। इसके बाद फौरन अपने आप को संभालते हुए ट्रैक पर बम फोड़ने लगा। इसके साथ ही लाल झंडी भी लेकर खड़ा गया। जिससे कोलकाता एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया है। इसके बाद एक बड़ा रेल हादसा टल गया। गौतम ने बताया कि अगर ट्रेन नहीं रुकती तो टूटी पटरी को पार करने पर बड़ा हादसा हो सकता था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें