बिहार के छपरा में एक रेल कर्मचारी की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। थोड़ी भी देरी होती तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हालांकि लोको पायलट और ट्रैकमैन के अलर्ट होने से कई लोगों की जिंदगी बच गई। दरअसल, कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता से गाजीपुर जा रही थी। तभी ट्रेन जब बिहार के छपरा के पास पहुंची तो कुछ दूरी पर पटरी टूटी हुई थी। इस बीच ट्रैनमैन गश्त पर निकला। ट्रैक मैन ने देखा कि पटरी टूटी हुई है और तेजी से कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन आ रही है। ऐसे में ट्रैकमैन ने फौरन इमरजेंसी उपाय शुरू कर दिए। जिससे ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई।