Maha Kumbh Mela 2025 Naga Sadhu: पृथ्वी पर मानवता का सबसे बड़ा समागम महाकुंभ मेला 2025 उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर प्रयागराज में पूरे धूमधाम और भव्यता के साथ शुरू हो चुका है। प्रयागराज में पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले रविवार (13 जनवरी) को करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम में डुबकी लगाई। पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और बड़ी संख्या में साधु-संत अनुष्ठान करने और डुबकी लगाने के लिए संगम पर एकत्र हुए हैं। सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि शनिवार को भी संगम में स्नान करने के लिए 33 लाख श्रद्धालु आए थे।