Get App

ग्रेटर नोएडा में बसाई जा रही 4 अवैध कॉलोनियों को किया गया ध्वस्त, करीब 100 करोड़ की जमीन मुक्त

अधिकारियों ने बताया कि दादरी के धूम मानिकपुर के खसरा नंबर- 1100, 1086, 1074, 910, 913, 914 और 915 की करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर लेविस ग्रीन, रमेश एंक्लेव, पृथ्वी रेजीडेंसी और राजश्री एंक्लेव के नाम से कॉलोनी काटी जा रही थी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2022 पर 11:50 AM
ग्रेटर नोएडा में बसाई जा रही 4 अवैध कॉलोनियों को किया गया ध्वस्त, करीब 100 करोड़ की जमीन मुक्त
ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण ने धूम मानिकपुर गांव में बसाई गई चार अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है। अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि गांव धूम मानिकपुर में अवैध रूप से बने लेविस ग्रीन, रमेश एंक्लेव, पृथ्वी रेजीडेंसी और राजश्री एंक्लेव नाम से कॉलोनी बसाई जा रही थी।

दादरी के धूम मानिकपुर के खसरा नंबर- 1100, 1086, 1074, 910, 913, 914 और 915 की करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर लेविस ग्रीन, रमेश एंक्लेव, पृथ्वी रेजीडेंसी और राजश्री एंक्लेव के नाम से कॉलोनी काटी जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक की तरफ से निर्माण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन कॉलोनाइजरों ने इस पर अमल नहीं किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें