Credit Cards

Amazon Laysoff: एक बार फिर चली एमेजॉन में छंटनी की तलवार, अब वीडियो गेम यूनिट से इतने एंप्लॉयीज को बाहर निकालने का ऐलान

Amazon Laysoff: एमेजॉन ने अपनी वीडियो गेम इकाई से बड़ी संख्या में एंप्लॉयीज को बाहर निकाल दिया है। इसका असर प्राइम ग्रोथ, गेम ग्रोथ और कंपनी के सैन डियागो स्टूडियो पर पड़ेगा। एमेजॉन में गेम्स के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस्टोफ हार्टमैन ने एंप्लॉयीज को एक मेमो भेजा है, उसमें उन्होने लिखा कि अब कंपनी अपने रिसोर्सेज का इस्तेमाल कंटेंट पर फोकस करने में करेगी

अपडेटेड Apr 05, 2023 पर 11:57 AM
Story continues below Advertisement
Amazon ने छंटनी का फैसला किया है। हालांकि इस छंटनी के बावजूद सैन डियागो स्टूडियो में यह एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसे अभी कोई नाम नहीं दिया गया है। इस प्रोजेक्ट पर एंप्लॉयीज की संख्या दोगुनी करने की भी योजना है।

Amazon Laysoff: एमेजॉन में छंटनी की मार अभी तक थमी नहीं है। अब इसमे अपने वीडियो गेम इकाई में करीब 100 एंप्लॉयीज को बाहर निकाल दिया है। इस छंटनी का असर प्राइम ग्रोथ, गेम ग्रोथ और कंपनी के सैन डियागो स्टूडियो पर पड़ेगा। Amazon में गेम्स के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस्टोफ हार्टमैन ने एंप्लॉयीज को एक मेमो भेजा है, उसमें उन्होने लिखा कि अब कंपनी अपने रिसोर्सेज का इस्तेमाल कंटेंट पर फोकस करने में करेगी। हालांकि यह अपने इनटर्नल डेवलपमेंट इफर्ट्स में निवेश जारी रखेगी। उन्होंने लिखा कि जैसे-जैसे प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा, टीम भी बढ़ती रहेगी।

Amazon से 9000 लोगों की जाएगी नौकरी, कंपनी ने दूसरी बार छंटनी का ऐलान किया

गेमिंग सेक्टर में यूजर बेस में गिरावट से जूझ रही Amazon

अमेजन गेमिंग और क्राउन चैनल से मुनाफा कमाने के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना कर रही है। क्राउन चैनल ट्विच स्ट्रीमिंग सर्विस पर एक एंटरटेनमेंट शो है। ट्विच ने हाल ही में 400 एंप्लॉयीज की छंटनी की थी। वहीं गेमिंग की बात करें तो एमेजॉन ने सिर्फ एक गेम जारी किया है जिसे पूरी तरह से इनटर्नली ही डेवलप किया गया था। इसे न्यू वर्ल्ड नाम दिया गया है और इसमें ऑनलाइन रोल प्ले होता है। इसे सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च होने के बाद से इसके प्लेयर बेस में तेज गिरावट दिख रही है। हालांकि हार्टमैन को भरोसा है कि न्यू वर्ल्ड टीम आगे बढ़ेगी।


छंटनी की बजाय यह नीति अपनाई Zoho ने, अब तमिलनाडु के बाहर विस्तार की योजना, उत्तर प्रदेश में यहां होगी एंट्री

अब कंपनी की क्या है योजना

अमेजन ने छंटनी का फैसला किया है। हालांकि इस छंटनी के बावजूद सैन डियागो स्टूडियो में यह एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसे अभी कोई नाम नहीं दिया गया है। इस प्रोजेक्ट पर एंप्लॉयीज की संख्या दोगुनी करने की भी योजना है। इसके अलावा एमेजॉन के मॉन्ट्रियल में स्थित स्टूडियो में भी एक अनाम प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और इसे भी बढ़ाने पर बात चल रही है। इसके अलावा कंपनी थर्ड पार्टी पब्लिशिंग की कोशिशों को आगे बढ़ाने पर जोर देगी जिसमें एनसीसॉफ्ट कॉरपोरेशन के साथ हालिया सौदा भी शामिल है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।