Credit Cards

Leena Nair Success Story: जानिए कौन हैं लीना नायर, जिन्हें फ्रांस के लग्जरी ग्रुप Chanel ने बनाया अपना नया बॉस

लीना नायर यूनिलीवर की पहली महिला, पहली एशियाई हैं जो सबसे कम उम्र में CHRO बन गईं

अपडेटेड Dec 15, 2021 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
लीना नायर (File)

Leena Nair Success Story: भारतीय मूल की लीना नायर (Leena Nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने मंगलवार को लंदन में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (CEO) नियुक्त किया है। अभी तक वह यूनिलीवर में बतौर चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) थी। लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। शनैल ने बताया है कि लीना नायर जनवरी से यानी नए साल से ग्रुप में शामिल होंगी।

इस नियुक्ति के बाद नायर उन भारतीयों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में ग्लोबल कंपनियों के टॉप पर चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।

जानिए कौन है शनैल की नई बॉस लीना नायर


52 साल की लीना नायर यूनिलीवर की पहली महिला, पहली एशियाई और सबसे कम उम्र की Chief Human Resources Officer (CHRO) बन गईं। वह यूनिलीवर लीडरशिप एक्जीक्यूटिव (Unilever Leadership Executive -ULE) की सदस्य भी हैं।

ग्लोबल कंज्यूमर गुड्स कंपनी में भारतीय मूल की लीना नायर का करियर करीब 30 साल का है। लीना नायर ने झारखंड के जमशेदपुर स्थित जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (Xavier School of Management - XLRI) से पढ़ाई (1990-92) की है और यहां से उन्होंने गोल्ड मेडल (Gold Medal) भी जीता है। बता दें कि लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग भी कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से की है।

मैनेजमेंट ट्रेनी से कंपनी की CHRO बन गईं

लीना ने जिस हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) में 30 साल पहले (1992 में) बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी करियर की शुरुआत की, वहां 2016 में वे CHRO के पोस्ट तक पहुंच गईं। हिन्दुस्तान लीवर ने बाद में अपना नाम बदनकर यूनिलीवर कर लिया था। उन्हें पिछले महीने ही फॉर्चून इंडिया ने मोस्ट पावरफुल वुमेन लिस्ट में शामिल किया था।

लीन नायर उस समय रेयर महिला कर्मचारियों में से थीं, जिन्होंने फैक्ट्री रोल का चयन किया। उन्हें 1993 में लिप्टन (इंडिया) लिमिटेड में personnel manager के तौर पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में पश्चिम बंगाल, कोलकाता, तमिलनाडु के अंबत्तूर और महाराष्ट्र के तलोज में HUL की कई फैक्ट्रियों में काम किया।

भारत की लीना नायर संभालेंगी इंटरनेशनल फैशन ब्रांड Chanel की कमान, जानें सक्सेस स्टोरी

1996 में HUL में उन्हें Employee Relations Manager के तौर पर नियुक्त किया गया था। और 2000 में हिंदुस्तान इंडिया के HR मैनेजर के रूप में प्रमोट किया गया था। साल 2004 में नायर को कंपनी ने home and personal care India के जनरल HR के तौर पर नियुक्त किया गया था और उन्हें साल 2006 में जनरल मैनेजर HR के तौर प्रमोट किया गया था।

1969 में जन्मीं नायर ने 2013 में भारत से लंदन का रुख कर लिया था। उस समय उन्हें Anglo-Dutch कंपनी के लंदन हेक्वार्टर में लीडरशिप और ऑर्गेनाइजेशन डवलेपेंट का ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया था। इसके बाद 2016 में वह यूनीलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की CHRO बनीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।