Credit Cards

शादी चल रही थी, अचानक बिन बुलाए मेहमान तेंदुआ की हो गई एंट्री, वन दरोगा को मारा पंजा, जानें आगे क्या हुआ

लखनऊ के एमएम मैरिज लॉन में शादी समारोह के दौरान तेंदुए के घुसने से भगदड़ मच गई। दूल्हा-दुल्हन और मेहमान जान बचाकर भागे। वन विभाग की टीम पर तेंदुए ने हमला किया, जिससे वन दरोगा घायल हो गए। घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को ट्रैंकुलाइज़ कर शादी की रस्में पूरी हुईं

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 12:19 PM
Story continues below Advertisement
शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, मेहमानों में मची भगदड़, वन दरोगा घायल

लखनऊ के बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में बुधवार की रात एक शादी समारोह अचानक जंगल सफारी में बदल गया, जब एक तेंदुआ वहां आ धमका। यूट्यूबर अक्षय और ज्योति की शादी की खुशियां देखते ही देखते अफरातफरी में बदल गईं। बारात आ चुकी थी, मेहमान पकवानों का आनंद लेने वाले थे, तभी पहली मंजिल पर किसी ने एक जंगली जानवर देखा। पहले तो लगा कि कोई मजाक कर रहा है, लेकिन जब तेंदुए की झलक मिली, तो शादी हॉल चीख-पुकार और भगदड़ के मंजर में बदल गया। दूल्हा-दुल्हन से लेकर मेहमान तक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

वन विभाग को बुलाया गया, लेकिन तेंदुआ किसी भी कीमत पर हार मानने को तैयार नहीं था। आखिरकार, घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को ट्रैंकुलाइज किया गया, और तब जाकर शादी की रस्में पूरी हो सकीं।

वीडियोग्राफर ने दी पहली सूचना


शादी के वीडियोग्राफर अमन के सहयोगी ने सबसे पहले शोर मचाया और लॉन के मैनेजर को बाघ होने की आशंका जताई। मैनेजर ने इसे एक बिल्ली समझकर अनसुना कर दिया। जब एक कर्मचारी दूसरी मंजिल पर स्थिति देखने गया, तो तेंदुआ उस पर झपट पड़ा। जान बचाने के लिए कर्मचारी छत से कूद गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

वन विभाग की टीम पर भी हमला

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया। सबसे आगे चल रहे वन दरोगा मुकद्दर अली पर तेंदुए ने झपट्टा मारा, जिससे उनका हाथ जख्मी हो गया। टीम के अन्य सदस्य भी डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।

रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

रात करीब तीन बजे तक वन विभाग की टीम तेंदुए को ट्रैंकुलाइज़ करने में जुटी रही। आखिरकार, विशेषज्ञों की मदद से ट्रैंकुलाइजर गन से उसे बेहोश किया गया। इसके बाद तेंदुए को पिंजरे में डालने की प्रक्रिया शुरू हुई।

दुल्हन ब्राइडल रूम में फंसी

तेंदुए के आतंक के बीच दुल्हन और उसकी सहेलियां ब्राइडल रूम में कैद हो गईं। जब भगदड़ मची, तो लड़की पक्ष के लोग भाग निकले, लेकिन परिवार के कुछ सदस्य कमरों में फंस गए। वन विभाग की टीम ने मैरिज लॉन का चैनल गेट बंद कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

कैसे घुसा तेंदुआ?

मैरिज लॉन में किसी ने तेंदुए को अंदर आते नहीं देखा, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह पहले से ही वहां छिपा हुआ था। जब भीड़ बढ़ी, तो उसने खुद को बचाने के लिए हमला किया।

63 दिनों से बाघ की तलाश

वन विभाग पिछले 63 दिनों से रहमानखेड़ा जंगल में बाघ की तलाश कर रहा था, लेकिन बुद्धेश्वर के इस मैरिज लॉन में अचानक तेंदुए की एंट्री से हड़कंप मच गया। इस घटना ने वन विभाग को भी नई चुनौती दे दी।

शादी की रस्में तेंदुए के जाने के बाद पूरी हुईं

रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही शादी की रस्में दोबारा शुरू हो पाईं। यह शादी निश्चित रूप से मेहमानों के लिए यादगार बन गई, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह रोमांच किसी जंगल सफारी जैसा होगा।

Maha Kumbh Mela: महाकुंभ 'नो व्हीकल जोन' घोषित, प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू, जानें कहां से मिलेगी आपके शहर के लिए ट्रेन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।