Get App

PM Modi On Lex Fridman Podcast: पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट के लिए लेक्स फ्रीडमैन ने रखा उपवास, अमेरिकी पॉडकास्टर ने सुनाया 'गायत्री मंत्र'

PM Modi Podcast with Lex Fridman: पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन ने कहा कि वह इस पॉडकास्ट के सम्मान में 45 घंटे से उपवास पर पर हैं। फ्रीडमैन ने खुलासा किया कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ इंटरव्यू के लिए यह उपवास रखा है। उन्होंने इसे चर्चा का सम्मान करने और "आध्यात्मिक स्तर" तक पहुंचने का एक तरीका बताया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 16, 2025 पर 10:30 PM
PM Modi On Lex Fridman Podcast: पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट के लिए लेक्स फ्रीडमैन ने रखा उपवास, अमेरिकी पॉडकास्टर ने सुनाया 'गायत्री मंत्र'
PM Modi Podcast with Lex Fridman: लेक्स फ्रिडमैन ने पीएम मोदी के साथ बातचीत में बताया कि इस पॉडकास्ट के लिए उन्होंने 45 घंटे उपवास रखा

PM Modi Podcast with Lex Fridman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (16 मार्च) को ऑनएयर हुए AI रिसर्चर पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ लंबी बातचीत की है। इस बातचीत में अमेरिकी पॉडकास्टर ने कहा कि वह इस पॉडकास्ट के सम्मान में 45 घंटे से उपवास पर पर हैं। फ्रिडमैन ने खुलासा किया कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ इंटरव्यू के लिए यह उपवास रखा है।

फ्रीडमैन ने कहा, "मैं पिछले 45 घंटों से उपवास कर रहा हूं, जिसे लगभग दो दिन हो गए हैं। मैं सिर्फ पानी पी रहा हूं। मैंने यह आपके और हमारी बातचीत के सम्मान में किया ताकि हम आध्यात्मिक रूप से बात कर सकें।" फ्रिडमैन ने इसे चर्चा का सम्मान करने और "आध्यात्मिक स्तर" तक पहुंचने का एक तरीका बताया।

इस पर पीएम मोदी हैरानी जताते हुए कहा, "यह मेरे लिए आश्चर्य और सम्मान की बात है। मैं आपके इस विचारशील भाव के लिए आभार व्यक्त करता हूं। भारत की धार्मिक मान्यताएं जीवन जीने का एक तरीका हैं। यह आंतरिक और बाह्य दोनों तरह के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है।"

प्रधानमंत्री ने बताया कि उपवास केवल भोजन छोड़ने के बारे में नहीं है, बल्कि यह आंतरिक शुद्धि का तरीका है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक आदतें और अनुशासन शरीर को तैयार करते हैं, जिससे उपवास भक्ति और आत्म-शुद्धि का रास्ता बनता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें