Louis Vuitton दुनिया की सबसे बेहतरीन लग्जरी ब्रांड्स में से एक है। हाल ही में ये ब्रांड एक खास वजह से चर्चा में है। एक आर्टिस्ट ने Louis Vuitton के लिए चावल के दाने से भी छोटा बैग तैयार किया था। इस बैग की बोली लगाई गई और 51 लाख में इसे बेचा गया है। अगर इसके साइज की बात करें तो ये नमक के एक दाने से भी छोटा है। इतना छोटा कि एक हल्की सी सुई ही इसे छू सकती है। इस नियोन रंग के बैग पर Louis Vuitton का स्पेशल लोगो LV भी बना हुआ है।