Get App

Louis Vuitton का चावल के दाने से भी छोटा बैग, 51 लाख में बिका!

Louis Vuitton अपने क्लासी बैग्स के लिए जानी जाती है। इनकी कीमत और क्वालिटी के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन हाल ही में Louis Vuitton ने अपने एक ऐसे बैग को 51 लाख में बेचा है जिसे आप आंखों से देख भी नहीं सकते। ये एक माइक्रोस्कोपिक बैग है। इसमें ना ही सामान आएगा ना ही आप इसे कैरी कर पाएंगे फिर भी इसकी कीमत लाखों में है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2023 पर 9:57 PM
Louis Vuitton का चावल के दाने से भी छोटा बैग, 51 लाख में बिका!
इन नियोन रंग के बैग पर Louis Vuitton का स्पेशल लोगो LV भी बना हुआ है।

Louis Vuitton दुनिया की सबसे बेहतरीन लग्जरी ब्रांड्स में से एक है। हाल ही में ये ब्रांड एक खास वजह से चर्चा में है। एक आर्टिस्ट ने Louis Vuitton के लिए चावल के दाने से भी छोटा बैग तैयार किया था। इस बैग की बोली लगाई गई और 51 लाख में इसे बेचा गया है। अगर इसके साइज की बात करें तो ये नमक के एक दाने से भी छोटा है। इतना छोटा कि एक हल्की सी सुई ही इसे छू सकती है। इस नियोन रंग के बैग पर Louis Vuitton का स्पेशल लोगो LV भी बना हुआ है।

View this post on Instagram

A post shared by MSCHF (@mschf)

खास कंपनी ने किया है तैयार

इसे Brooklyn Art और फैशन के लिए चर्चित कंपनी MCHF ने तैयार किया है। ये बैग Louis Vuitto Onthego tote कलेक्शन में से एक है। इस कलेक्शन का एक बैग डॉलर 3100-4300 के बीच में बिकता है यानि ढाई लाख से लेकर साढ़े तीन लाख रुपए। MSCHF ने बताया कि ये बैग दो फोटोन पोलिमराइजेशन प्रिंटिग मैथ्ड से तैयार किया गया है। इसे खास फोटोपोलिमर रेजिन और जेल केस से मिलकर बनाया गया है। इस तरह की टेक्निक को खासतौर पर बायोटेक इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें