Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच गई पत्नी, पति ने दे दिया तलाक
Prayagraj Mahakumbh 2025: इन दिनों महाकुंभ के बहाने धर्म की एक नई बयार बह रही है। देश-दुनिया के लोग इसके प्रभाव में खिंचे चले आ रहे हैं। इस बीच धार्मिकता की वजह से पारिवारिक रिश्ते में कलह के अजीब मामले भी सामने आ रहे हैं। भोपाल में एक बैंक अधिकारी की पत्नी महाकुंभ में स्नान करने चली गई। इस पर पति ने तलाक की मांग कर दी है
Bhopal News: पत्नी के महाकुंभ जाने से रिश्तों में दरार आ रही है। बैंक अधिकारी पति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है। देश-विदेश से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। भोपाल में एक बैंक अधिकारी की पत्नी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच गई। इधर बैंक अधिकारी ने पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। ऐसे में अब पत्नी के लिए महाकुंभ मेला महंगा साबित हो रहा है। बैंक अधिकारी पति को पत्नी के ज्यादा धार्मिक होना रास नहीं आ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पति की ओर से कहा गया है कि, पत्नी बिना इजाजत सहेलियों के साथ निकल जाती है। महाकुंभ में भी पत्नी मेरी इजाजत के बगैर ही गई थी। इस संबंध में पूछताछ करने पर विवाद करती है।
पति ने लगाए आरोप, पत्नी कभी नहीं जाती है ब्यूटी पार्लर
पति का कहना है कि पत्नी कभी भी ब्यूटी पार्लर नहीं जाती है। न ही कभी भी सज धज कर रहती है। मेरे मना करने के बावजूद अपनी सहेलियों के साथ धार्मिक यात्राओं पर जाती है। वह पिछले महीने ही वृंदावन से लौटी है। तब से उसने सिंदूर और बिंदी की जगह चंदन का तिलक लगाना शुरू कर दिया है। हाल ही में मेरे मना करने के बावजूद वह महाकुंभ में गई थी। वहां से लौटने के बाद उसने रुद्राक्ष की माला पहननी शुरू कर दी। उसके ऐसे व्यवहार और पहनावे के कारण मेरे दोस्त मेरा मजाक उड़ाते हैं। मैं कभी भी उसे अपने ऑफिस की पार्टी में भी नहीं ले जा पाता हूं। फिलहाल यह मामला पारिवारिक अदालत में चल रहा है। यहां दोनों की काउंसलिंग की जा रही है।
नौकरी नहीं मिलने पर पत्नी ने शुरू कर दिए टोटके
एक अन्य मामले में पति की शिकायत है कि उसकी पत्नी पहले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। नौकरी न मिलने पर पूजा-पाठ और टोटके करने लगी। सफलता तो नहीं मिली, लेकिन पूजा-पाठ बढ़ता जा रहा है। अब वह धार्मिक गुरुओं के बताए टोटके करने के लिए घंटों मंदिर में बिताती है। उनके वीडियो घर में भी चलाती है, जिससे पूरा परिवार परेशान है।