उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है। देश-विदेश से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। भोपाल में एक बैंक अधिकारी की पत्नी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच गई। इधर बैंक अधिकारी ने पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। ऐसे में अब पत्नी के लिए महाकुंभ मेला महंगा साबित हो रहा है। बैंक अधिकारी पति को पत्नी के ज्यादा धार्मिक होना रास नहीं आ रहा है।