Get App

Maha Kumbh 2025: क्या महाकुंभ में ड्यूटी नहीं करना चाहते पुलिसकर्मी? जानें क्या है वजह, 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क

Maha Kumbh 2025: यूपी की योगी सरकार महाकुंभ-2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों से तैयारी कर रही है। महाकुंभ-2025 की सुरक्षा और सफलता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार महाकुंभ मेला पुलिस, ड्यूटी में आए पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग और परीक्षा के जरिए स्मार्ट बनाने के लिए प्रयोग कर रही है

Akhileshअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 11:37 AM
Maha Kumbh 2025: क्या महाकुंभ में ड्यूटी नहीं करना चाहते पुलिसकर्मी? जानें क्या है वजह, 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रतिबद्ध है। प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इसको लेकर मेला क्षेत्र में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे पर महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा, स्वच्छता और सुव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सीएम योगी के निर्देशों के क्रम में पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मुख्यमंत्री योगी महाकुंभ की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए लगातार प्रयागराज के दौरे पर हैं।

सीएम ने अधिकारियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इसमें प्रयागराज और आसपास के जनपदों में व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाने, होटल, रेस्टोरेंट, स्ट्रीट वेंडर्स और अवैध बस्तियों में सघन तलाशी अभियान चलाने के साथ ही मेला क्षेत्र और प्रयागराज आने वाले वाहनों की कड़ी जांच करने के निर्देश भी शामिल रहे। उन्होंने बिना लाइसेंस और परमिट वाले वाहनों के एंट्री पर रोक लगाने, संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की तलाशी और पूछताछ के साथ एलआईयू और आईबी को पूरी तरह अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया।

क्या प्रयागराज जाने से बच रहे हैं पुलिसकर्मी?

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ पुलिसकर्मी कथित तौर पर महाकुंभ में ड्यूटी के लिए प्रयागराज जाने से कतरा रहे हैं। अभी तक करीब 15,000 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी करने प्रयागराज पहुंच चुके हैं। हालांकि करीब 5,000 पुलिसकर्मियों ने अभी तक धार्मिक नगरी नहीं पहुंचे है। रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ में लंबे समय तक ड्यूटी करने के लिए मिलने वाला एक लाख रुपये तक का बोनस भी उन्हें लुभा नहीं रहा है। फिलहाल जिलों से पुलिसकर्मियों को भेजने का सिलसिला जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें