Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रतिबद्ध है। प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इसको लेकर मेला क्षेत्र में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे पर महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा, स्वच्छता और सुव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सीएम योगी के निर्देशों के क्रम में पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मुख्यमंत्री योगी महाकुंभ की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा के लिए लगातार प्रयागराज के दौरे पर हैं।