Get App

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में डुबकी लगाने पहली बार प्रयागराज पहुंचे 68 पाकिस्तानी, सनातन संस्कृति देख हुए अभिभूत

Maha Kumbh 2025: पाकिस्तान से 68 हिंदू तीर्थयात्रियों का एक ग्रुप प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचा है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए श्रद्धालुओं ने भारत सरकार को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की

Akhileshअपडेटेड Feb 06, 2025 पर 6:15 PM
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में डुबकी लगाने पहली बार प्रयागराज पहुंचे 68 पाकिस्तानी, सनातन संस्कृति देख हुए अभिभूत
Maha Kumbh 2025: 12 साल बाद आयोजित हो रहे महाकुंभ में अब तक दुनिया भर से 38 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री आ चुके हैं

Maha Kumbh 2025: सोशल मीडिया पर महाकुंभ की दिव्यता के बारे में देख-सुनकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिंदू श्रद्धालु खुद को उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज आने से रोक न सके। महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए गुरुवार (6 फरवरी) को सिंध से 68 हिंदू श्रद्धालुओं का एक जत्था प्रयागराज पहुंचा। सेक्टर-9 में स्थित श्रीगुरुकार्ष्णि के शिविर में सिंध से आए गोबिंद राम माखीजा ने बताया कि हमने जब से महाकुंभ मेले के बारे में सुना है। तब से हमारी इच्छा थी कि हम यहां आएं। हम खुद को यहां आने से रोक नहीं सके।

मखीजा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "पिछले वर्ष अप्रैल माह में 250 लोग पाकिस्तान से प्रयागराज आए थे और गंगा में डुबकी लगाई थी। इस बार सिंध के छह जिलों-गोटकी, सक्कर, खैरपुर, शिकारपुर, कर्जकोट और जटाबाल से 68 लोग प्रयागराज पहुंचे हैं, जिनमें करीब 50 लोग पहली बार महाकुंभ में आए हैं।"

माखीजा ने कहा, "यहां अजब आनंद आ रहा है, बेहद खुशी हो रही है... यहां का अनुभव बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। कल हम गंगा में डुबकी लगाएंगे। यहां आने पर हमें सनातन धर्म में जन्म लेने के गौरव की अनुभूति हो रही है।"

सिंध प्रांत के गोटकी से आई 11वीं कक्षा की छात्रा सुरभि ने बताया कि वह पहली बार भारत आई है। उसने कहा, "यहां पहली बार हमें अपने धर्म को गहराई से देखने-जानने का मौका मिल रहा है। बहुत अच्छा लग रहा है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें