Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार (26 जनवरी) को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाकर महाकुंभ 2025 के आध्यात्मिक उत्सव में भाग लिया। स्नान के बाद पत्रकारों से बातचीत में सपा मुखिया ने बताया कि उन्होंने पवित्र जल में 11 बार डुबकी लगाई। अखिलेश यादव रविवार को पहली बार महाकुंभ पहुंचे। महाकुंभ में पहुंचे ही उन्होंने संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उनके साथ तमाम सपा नेता और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की।