शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन आमतौर पर लग्जरी कार में घर जाते हैं, लेकिन प्रयागराज में एक नवविवाहित जोड़े की विदाई कुछ हटकर रही। महाकुंभ 2025 के दौरान जबरदस्त ट्रैफिक जाम के चलते दूल्हे को अपनी कार छोड़नी पड़ी और दुल्हन के साथ बाइक पर सवार होना पड़ा। ये अनोखा नजारा देखकर राहगीर हैरान रह गए। लोग सोच भी नहीं सकते थे कि शादी के जोड़े में सजे-धजे दूल्हा-दुल्हन इस तरह बाइक पर सफर करेंगे। किसी ने इस दिलचस्प पल को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोग इसे देखकर मजेदार रिएक्शन देने लगे।