प्रयागराज में महाकुंभ अपने अंतिम दौर में है, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। बस 7 दिन बाद यह भव्य आयोजन समाप्त हो जाएगा, लेकिन गंगा स्नान के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। लाखों लोग हर दिन संगम में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं, घाटों पर घंटियों की गूंज और मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय हो गया है। यहां हर ओर आस्था का नज़ारा देखने को मिल रहा है—कोई गंगा जल भर रहा है, तो कोई दीप प्रवाहित कर रहा है।