Get App

Mahakumbh Magh Purnima Snan: महाकुंभ में नया ट्रैफिक प्लान, मेला क्षेत्र में नहीं जाएगी कोई भी गाड़ी

Mahakumbh 2025 Maghi Purnima Traffic Plan: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है। दुनियाभर से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। ऐसे में महाकुंभ मेला क्षेत्र में भारी जाम और बढ़ती भीड़ से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 11:49 AM
Mahakumbh Magh Purnima Snan: महाकुंभ में नया ट्रैफिक प्लान, मेला क्षेत्र में नहीं जाएगी कोई भी गाड़ी
Mahakumbh 2025 Maghi Purnima Traffic Plan: महाकुंभ में कल होने जा रहे माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए यूपी सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं।

महाकुंभ मेले का आज (11 जनवरी 2025) 30वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। कल (12 फरवरी) को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। 11 फरवरी से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे। यानी पूरे मेले क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। हालांकि, जरूरी के साथ-साथ आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को इससे अलग रखा गया है।

प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, सोमवार की रात आठ बजे से लागू किया गया है। यह 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक चलेगा। इसके साथ ही, भीड़ समाप्ति तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिर्फ प्रशासनिक व चिकित्सीय वाहनों को एंट्री दी जाएगी। आपको बता दें कि स्नान पर्व के दिन अक्षयवट का दर्शन भी बंद रहेगा।

मेला क्षेत्र नो व्हीकल्स जोन घोषित

महाकुंभ मेला पुलिस प्रशासन की ओर से माघी पूर्णिमा को स्नान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। ताकि मेला क्षेत्र में श्रद्धालू बिना किसी दिक्कत के आसानी से स्नान कर सकें। प्रयागराज शहर में महाकुंभ स्नान के लिए बाहर आने वाले वाहनों को 11 फरवरी सुबह 4 बजे के बाद संबंधित रूट पर बाहर पार्किंग में ही पार्क कराया जाएगा। महाकुंभ आने वाली गाड़ियों के लिए करीब 36 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इन पार्किंग स्थलों में श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को खड़ी करके संगम स्नान के लिए पैदल रवाना होंगे। इस दौरान सभी अधिकारियों और जवानों को पूरी तरह मुस्तैद रहने का निर्देश दिए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें