उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हर 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा यहां 3 साल में कुंभ मेले और 6 साल में अर्धकुंभ का आयोजन किया जाता है। साल 2013 के बाद अब अगले महाकुंभ का आयोजन साल 2025 में होगा। इसकी शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से होगी। महाकुंभ मेले के देखते हुए अभी से ही ट्रेनों रिजर्वेशन मिलना मुश्किल हो गया है। छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में 90 दिन तक का टिकट भी वेटिंग में मिल रहा है। जिससे यात्री काफी परेशान हैं।
