Get App

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे की चेतावनी- 'कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, मास्क लगाना जारी रखें'

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के की संख्या कम है, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को सावधान और चौकस रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2022 पर 9:37 PM
महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे की चेतावनी- 'कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, मास्क लगाना जारी रखें'
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि प्रदेश में साप्ताहिक कोरोना वायरस संक्रमण दर 1.59 फीसदी है

महराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरुवार को राज्य के लोगों से अपील की है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इससे बचने के उपायों में ढील न दें। उन्होंने कहा कि संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए मास्क पहनना जारी रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के की संख्या (कोरोनावायरस के कारण) कम है। लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को सावधान और चौकस रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश सरकार की कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक के दौरान ठाकरे ने लोगों से यह अपील की। आपको बता दें कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 470 नए मामले सामने आए थे। यह पांच मार्च के बाद सर्वाधिक है। इनमें से मुंबई में 295 मामले थे जो 12 फरवरी के बाद सबसे अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें