महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के तीन गांवों के कई लोगों ने अचानक बाल झड़ने और कुछ ही दिनों में गंजापन होने की शिकायत की है। ग्रामीणों में बाल झड़ने की समस्या में अचानक बढ़ोतरी के कारण अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर पानी में संभावित गंदगी और प्रदूषण की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन गांवों में सर्वे शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित लोगों का इलाज शुरू कर दिया है।