Get App

महिला ने प्यार के खातिर छोड़ी 2,484 करोड़ की जायदाद, रचाई प्रेमी से शादी

एंजेलिन की मुलाकात ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान जेदिदियाह से हुई। जब एंजेलिन ने अपने पिता को अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया तो उन्होंने फाइनेंशियल डिफरेंसेस के चलते शादी से इनकार कर दिया। एंजेलिन और जेदिदियाह ने 2008 में शादी की और तबसे अपने परिवार से दूर जिंदगी जी रहे हैं। वहीं अब उनके माता-पिता का भी तलाक हो चुका है। एंजेलिन ने शादी के लिए अपनी सारी पुश्तैनी जायदाद को छोड़ दिया।

अपडेटेड Aug 10, 2023 पर 1:38 PM
Story continues below Advertisement
पिता Khoo Kay Peng बिजनेसमैन हैं और माता Pauline Chai पूर्व मिस मलेशिया रह चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर प्यार की कई मिसालें इन दिनों दिखाई देती हैं। जहां सीमा हैदर अपने इंडियन लवर के लिए अपने पति को छोड़ हर सीमा लांघ भारत में आ गई। वहीं अंजु ने पाकिस्तानी शख्स से प्यार की खातिर शादी रचा ली। लोग अकसर प्यार में अपने परिवार, समाज और ना जाने किस-किस से भिड़ जाते हैं। कई बार ये प्यार इतना गहरा हो जाता है कि लोग अपनी पहचान तक बदलने के लिए तैयार हो जाते हैं। मलेशिया में एक महिला ने अपने प्रेमी से शादी के लिए अपने पुरखों की करोड़ों की जायदाद को ठुकरा दिया। जब परिवार लड़के के साथ शादी के लिए तैयार ना हुआ तो महिला ने परिवार को ही छोड़ दिया।

शादी के लिए छोड़ जायदाद

इस मलेशियन महिला का नाम एंजेलिन फ्रांसिस है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एंजेलिन ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए अपने परिवार की 300 मिलियन डॉलर यानी 2,484 करोड़ रुपए की जायदाद छोड़ दी। एंजेलिन मलेशिया के बहुत बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं। उनके पिता Khoo Kay Peng बिजनेसमैन हैं और माता Pauline Chai पूर्व मिस मलेशिया रह चुकी हैं।

गिरते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, चारों स्टॉक्स खरीदने से होगी कमाई

माता-पिता ने लिया तलाक

एंजेलिन की मुलाकात ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान जेदिदियाह से हुई। जब एंजेलिन ने अपने पिता को अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया तो उन्होंने फाइनेंशियल डिफरेंसेस के चलते शादी से इनकार कर दिया। एंजेलिन ने अपने परिवार को छोड़ नए सिरे से जिंदगी की शुरुआत करने का मन बना लिया। एंजेलिन और जेदिदियाह ने 2008 में शादी की और तबसे अपने परिवार से दूर जिंदगी जी रहे हैं।


सभी कर रहे प्यार की तारीफ

हालांकि एंजेलिन का आमना-सामना एक बार अपने पिता से उनके तलाक के समय पर हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अदालत में एंजेलिन ने अपनी मां की साइड ली और बताया कैसे उसकी मां ने पूरे परिवार को जोड़ कर रखा। जबकि उसके पिता ने पूरी जिंदगी पैसा कमाने में ही लगा दी। लोगों ने एंजेलिन की हौंसले और प्यार के जज्बे की काफी सराहना की।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 10, 2023 1:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।