सोशल मीडिया पर प्यार की कई मिसालें इन दिनों दिखाई देती हैं। जहां सीमा हैदर अपने इंडियन लवर के लिए अपने पति को छोड़ हर सीमा लांघ भारत में आ गई। वहीं अंजु ने पाकिस्तानी शख्स से प्यार की खातिर शादी रचा ली। लोग अकसर प्यार में अपने परिवार, समाज और ना जाने किस-किस से भिड़ जाते हैं। कई बार ये प्यार इतना गहरा हो जाता है कि लोग अपनी पहचान तक बदलने के लिए तैयार हो जाते हैं। मलेशिया में एक महिला ने अपने प्रेमी से शादी के लिए अपने पुरखों की करोड़ों की जायदाद को ठुकरा दिया। जब परिवार लड़के के साथ शादी के लिए तैयार ना हुआ तो महिला ने परिवार को ही छोड़ दिया।
इस मलेशियन महिला का नाम एंजेलिन फ्रांसिस है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एंजेलिन ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए अपने परिवार की 300 मिलियन डॉलर यानी 2,484 करोड़ रुपए की जायदाद छोड़ दी। एंजेलिन मलेशिया के बहुत बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं। उनके पिता Khoo Kay Peng बिजनेसमैन हैं और माता Pauline Chai पूर्व मिस मलेशिया रह चुकी हैं।
सभी कर रहे प्यार की तारीफ
हालांकि एंजेलिन का आमना-सामना एक बार अपने पिता से उनके तलाक के समय पर हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अदालत में एंजेलिन ने अपनी मां की साइड ली और बताया कैसे उसकी मां ने पूरे परिवार को जोड़ कर रखा। जबकि उसके पिता ने पूरी जिंदगी पैसा कमाने में ही लगा दी। लोगों ने एंजेलिन की हौंसले और प्यार के जज्बे की काफी सराहना की।