Mamta Banerjee Viral: चंद्रयान 3 सफलतापूर्वक चांद पर लैंड कर चुका है। इस सफलता पर देश और दुनियाभर से लोगों ने ISRO के वैज्ञानिकों को बधाई दी। इसी बीच एक खास जानकारी सोशल मीडिया पर लोगों को हासिल हुई। नेटिजन्स को पता चला कि बॉलीवुड एक्टर राकेश रोशन भी कभी चांद पर कदम रख चुके हैं। दरअसल ये खास खुलासा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हाल ही में अपनी स्पीच में किया।
ममता बनर्जी ने लिया गलत नाम
‘मुझे याद है जब वो चांद पर पहुंचे थे। इंदिरा गांधी ने राकेश रोशन से पूछा था कि भारत अंतरिक्ष से आपको कैसा दिखता है?’ ममता बनर्जी ने अपनी स्पीच में दरअसल भारत की ओर से चांद पर कदम रखने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का नाम राकेश रोशन के साथ मिक्स कर दिया। बता दें कि जब भारत की पूर्व प्रधानमंत्री ने राकेश शर्मा से ये सवाल किया था तो अतंरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने बड़े गर्व से कहा था ‘सारे जहां से अच्छा।’
लोग उड़ा रहे ममता बनर्जी की खिल्ली
अब मौका मिलते ही नेटिजन्स अपनी एडिटिंग स्किल्स सोशल मीडिया पर दिखा रहे हैं। राकेश रोशन की तस्वीर को अंतरिश यात्रियों के साथ मिक्स किया जा रहा है। बंगाल के भाजपा मीडिया पेनलिस्ट ने मजे लेते हुए लिखा कि राकेश रोशन हैं अंतरिक्ष तक पहुंचने वाले पहले एक्टर डायरेक्टर। यही नहीं बल्कि राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने तो चंद्रयान पर यात्रियों को ही बिठा दिया। कहते हैं कि जो भी हमारे यात्री चांद पर गए हैं मैं उन्हें सलाम करना चाहूंगा। उनकी भी सोशल मीडिया पर काफी खिल्ली उड़ाई जा रही है।