Get App

तीसरी मंजिल से कूदा युवक, तार से टकराया, कई घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अजीब हरकतें करता दिख रहा है। उसने घंटों तक लोगों को परेशान किया और बिजली के तारों से टकराने की वजह से इलाके की बिजली तीन घंटे बंद रही। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अब मामला जांच में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 5:19 PM
तीसरी मंजिल से कूदा युवक, तार से टकराया, कई घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अजिबोगरीब हरकत करते हुए नजर आ रहा है

सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। इन वायरल वीडियो में कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अजिबोगरीब हरकत करते हुए नजर आ रहा है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक यह घटना दुर्ग के इंदिरा मार्केट के पास की बताई जा रही है। जहां पर एक युवक ने कई घंटों तक लोगों को काफी परेशान किया।

इस दौरान वह शख्स बिजली के तारों से टकरा गया, जिससे इलाके की बिजली करीब तीन घंटे तक बंद रही। आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अब दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रही घटना

जानकारी के मुताबिक, इंदिरा मार्केट में एक शख्स किसी के घर में घुस गया काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला। जब लोग वहां पहुंचे तो फिर वह तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया, जिससे वहां खड़े लोग काफी हैरान रह गए। गिरते समय वह बिजली के तारों से टकराया और फिर बिल्डिंग के पास बने छप्पर पर जा गिरा। फिर वह अचानक से उठा और लोगों पर पत्थर फेंकने लगा। पुलिस ने उसे शांतिपूर्वक उतारने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें