Elon Musk का दोस्त है 23 साल का यह भारतीय युवा, ट्विटर पर पर्सनल मैसेज में करते हैं बात

क्या आपको पता है कि एलॉन मस्क, पुणे के रहने वाले एक भारतीय व्यक्ति के दोस्त हैं? इन दोनों की दोस्ती ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए हुई थी

अपडेटेड Mar 16, 2022 पर 6:01 PM
Story continues below Advertisement
प्रणय पटोले और एलॉन मस्क

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला और स्पेक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) अक्सर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। ट्विटर पर उनके 7.8 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जहां वो उनके साथ खुलकर तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं।

हालांकि क्या आपको पता है कि एलॉन मस्क, पुणे के रहने वाले एक भारतीय व्यक्ति के दोस्त हैं और इस व्यक्ति से उनकी मुलाकात ट्विटर पर ही हुई थी। इस आर्टिकल में बताते हैं कि कैसे एक ट्वीट ने एक भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलेपर और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति को दोस्त बना दिया।

प्रणय पटोले ( Pranay Pathole) साल 2018 में महाराष्ट्र के पुणे में इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष में पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने टेस्ला के ऑटोमेटिक विंडस्क्रीन वाइपर्स के बारे में एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने एलॉन मस्क को टैग भी किया था। हालांकि तब उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उन्हें इसके लिए खुद टेस्लॉ के चीफ एलॉन मस्क की तरफ से रिप्लाई मिलेगा।


यह भी पढ़ें- Nifty, Sensex की हरे निशान में वापसी, इन 4 वजहों से बाजार में आई जोरदार तेजी

प्रणय के ट्वीट करने के कुछ मिनटों बाद एलॉन मस्क ने उन्हें रिप्लाई देते हुए कहा कि फैक्ट्री से अब जो गाड़ियां निकलेंगी, उनमें इस दिक्कत को ठीक कर लिया गया है। प्रणय और मस्क के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-

इसके बाद से मस्क और प्रणय के बीच कई दूसरे ट्वीट में ऐसी ही बातचीत देखी गई। दोनों के बीच दोस्ती इतनी बढ़ गई है कि अब वे कई मुद्दों पर एक दूसरे से डायरेक्ट मैसेज (DM) में भी बात करते हैं।

प्रणय फिलहाल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में एक सॉफ्टवेयर डिवेलपर के तौर पर काम करते हैं और उनके ट्विटर पर 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। प्रणय को फॉलो करने वालों में दुनिया की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं।

प्रणय ने 2020 में ट्विटर पर मंगल ग्रह का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे उन्होंने सबसे ऊपर पिन किया हुआ है। इस ट्वीट पर भी एलॉन मस्क का रिप्लाई है, जिसमें उन्होंने मंगल ग्रह पर इंसानों को ले जाने की बात कही है। मस्क के इस रिप्लाई को 28 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

23 वर्षीय प्रणय ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया, "जब एलॉन मस्क ने मुझे रिप्लाई किया, तब वह मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा पल था। हालांकि अब मैं उनके साथ आराम से बात कर लेता हूं। हम ट्विटर पर डीएम के जरिए अक्सर एक दूसरे से बात करते रहते हैं।"

एलॉन मस्क से बात करना कैसा लगता है?

इस पर प्रणय ने बताया, "वह सुपर फ्रेंडली हैं। उनसे बात करते हुए ऐसा नहीं लगता कि आप दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के साथ बात कर रहे हैं। मुझे उनके साथ बात करते हुए ऐसा लगता है कि जब मैं किसी अपने किसी दूसरे दोस्त के साथ ही बात कर रहा हूं और मैं यह ईमानदारी के साथ कह रहा हूं। वह बहुत स्पष्ट और सीधा बात करते हैं। साथ ही वह ट्विटर पर बहुत एक्टिव है क्योंकि जब भी मैं उन्हें डीएम करता हूं, तो मुझे कुछ ही मिनटों में जवाब मिल जाता है।"

किन मुद्दों पर होती है बातचीत

प्रणय ने बताया, "हम बहुत से विषयों पर बात करते हैं। इसमें एक से अधिक ग्रहों पर इंसानी जीवन को ले जाने का विषय भी शामिल है क्योंकि मानवता को बचाने के लिए आज मंगल ग्रह पर जाना आवश्यक हो गया है। मैंने उनके शुरुआती दिनों को लेकर भी उनसे बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे वह दक्षिण अफ्रीका से सिर्फ 2,000 रुपये और किताबों से भरा एक सूटकेस लेकर अमेरिका आए थे।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 16, 2022 6:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।