Valentine's Week : कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, उसी तरह प्यार करने के लिए कोई दिन और तारीख भी फिक्स नहीं होती। प्यार करने के लिए तो बस इंसानों के बीच जज्बातों के मेल खाने की ही देर होती है। प्यार करने वालों प्यार करने के लिए कोई दिन, सप्ताह या महीना नहीं होता पर उनके के लिए बसंत यानी फरवरी का महीना खास होता है। फरवरी को लव मंथ या प्यार का महीना कहा जाता है। लेकिन कई जोड़े ऐसे भी होते हैं जिनकी जिंदगी में प्यार के खूबसूरत एहसास के साथ दिल टूटने का दर्द भी आता है। ऐसा माना जाता है कि महिलाएं अधिक इमोशनल होती हैं और ब्रेकअप में सबसे ज्यादा फर्क उन्हें ही पड़ता है, पर असल में ऐसा नहीं है। जब रिश्ता टूटता है तो महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को फर्क पड़ता है।