भारत समेत दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस डाउन होने से कई एयरपोर्ट, मीडिया संस्थान और कंपनियों का कामकाज ठप हो गया है। इस आउटेज का सबसे ज्यादा असर IT कंपनियों पर पड़ा है। भारत में एयरपोर्ट पर फ्लाइट सर्विस भी इसकी चपेट में आ गई हैं। वैश्विक स्तर पर, माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज के कारण अमेरिकी एयरलाइनों को फ्लाइट रद्द करनी पड़ीं। हालांकि, बाद में कंपनी ने कथित तौर पर कहा कि मध्य अमेरिकी क्षेत्र में उसके क्लाउड सर्विस आउटेज का समाधान हो गया है।
साइबर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी ‘क्राउडस्ट्राइक’ के नए अपडेट को इस आउटेज का कारण बताया जा रहा है, जिसने विंडोज बेस्ड कम्प्यूटर और लैपटॉप को प्रभावित किया है। क्राउडस्ट्राइक को साइबर सिक्योरिटी प्रोवाइड कराती है।
सोशल मीडिया पर Memes की बाढ़
News18 ने Microsoft के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, “हम थर्ड पार्टी के सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म से अपडेट के कारण Windows डिवाइज को प्रभावित करने वाली समस्या से अवगत हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा।"
सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर माइक्रोसॉफ्ट, क्राउडस्ट्राइक और विंडोज के बारे में सबसे ज्यादा बात की जा रही है, यानी ये ट्रेंड कर रहे हैं। जब भी ऐसा कुछ होता है, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स का एक ग्रुप काफी एक्टिव हो जाता है, जो Memes बना कर माहौल को काफी हल्का फुल्का कर देता है।
Microsoft Outage को लेकर भी सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। आइए देखिए किस-किस तरह से लोगों ने इस वैश्विक समस्या के मजे लिए।