पानी हमारे जीवन का मुख्य आधार है। वह जितना महत्त्व रखता है, उतना ही महत्त्व पैकेज्ड पानी का बिजनेस भी रखता है। बोतलबंद पानी का बिजनेस इन दिनों खूब फल फूल रहा है। बिसलेरी से लेकर किनले जैसी कई कंपनियां देश में अपनी जगह बना चुकी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस क्षेत्र में नामी और रजिस्टर्ड कंपनियों के अलावा भी कई ऐसी कंपनियां हैं जो नकली पानी का बिजनेस कर रही हैं। इससे लोगों की सेहत के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। हाल ही में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स बोतलबंद पानी पीकर बीमार हो गया। नकली ब्रांड नेम से बिक रही उस बोतल में पुराना और इंफेक्टेड पानी था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने जो पानी पिया था, वो असली ‘बिसलेरी’ का नहीं बल्कि उससे मिलते-जुलते नाम की नकली कंपनी का था। बाहर से देखने में दोनों के एक होने का भ्रम हो सकता था। हालांकि बोतल देखने में हूबहू असली ‘बिसलेरी’ जैसी दिख रही थी।
बोतल बंद पानी में कैसे होता है फर्जीवाड़ा?
बोतलों पर छपे ISI मार्क के कोड के जरिए असली और नकली पानी की पहचान की जा सकती है। 20 रुपये की बोतल खरीदते हैं, तो उस पर छपे IS-14543 कोड से आप यह जान सकते हैं कि वह पानी ठीक है या नहीं। यह तकनीक शायद पानी के बोतल के कवर को देखकर पता नहीं चलती, लेकिन यह बताया जा सकता है कि बोतल में बनाई गई है वह उचित है या नहीं। इसी तरह का कोड इस्तेमाल कर मार्केट में कई कंपनियां फर्जीवाड़ा कर रही है।
स्मार्ट फोन से ऐसे करें चेक
BIS Care नाम के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके इसे आसानी से पहचान सकते हैं। इस ऐप के जरिए बोतल में बंद पानी के स्वास्थ्य को और उसके स्ट्रैंडर्ट (मानक) की पहचान कर सकते हैं। इसमें पता चल जाएगा कि कि कहां पैक किया गया है और इसमें कौन-कौन से मिनरल्स इस्तेमाल किए गए हैं।
BIS Care ऐप का कैसे करें इस्तेमाल?
दरअसल, BIS Care ऐप को जब आप खोलेंगे तो कुछ आइकन्स दिखाई देंगे। इनमें से एक ISI होगा। जिस पर वेरिफाई लाइसेंस डिटेल लिखा होगा। इस पर क्लिक करने पर आपको CM/L-10 का एक 10 डिजिट का कोड मिलेगा। यह कोड आपको खरीदी गई बोतल की पैकेजिंग से कॉपी करना होगा। उसके बाद आप आसानी से असली और नकली के बीच पहचान कर सकते हैं।
असली और नकली की पहचान के लिए इन बातों का रखें ध्यान
जब भी आपको असली और नकली बोतल बंद पानी की पहचान करना हो तो उसमें लिखी गई स्पेलिंग की सही तरीके से जांच करें। कई बार फर्जीवाड़ा करने वाली कपनियां ब्रांडेड कंपनियों के नाम से पानी बेचते हैं। लेकिन उसमें नाम की स्पेलिंग में थोड़ा बदलाव कर देते है। जिससे आम लोगों की जल्दी नजर नहीं पहुंच पाती है। वहीं बोतल की ढक्कन यानी कैप को भी ढंग से देखे। यहां से आप पहचान सकते हैं।