Digital Strike: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने कम से कम 14 मोबाइल एप्लिकेशन पर बैन लगा दिया है। सूत्रों ने बताया कि इन मैसेंजर एप्स का उपयोग आतंकवादी समूहों द्वारा पड़ोसी देश पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के साथ सीक्रेट मैसेज के जरिए बातचीत करने के लिए किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने Crypviser, Enigma, Safeswiss, Wickrme, Mediafire, Briar, BChat, Nandbox, Conion, IMO, Element, Second Line, Zangi और Threema पर प्रतिबंध लगा दिया है।