'मोदी जी रेल यात्रा फ्री किए हैं': बिना टिकट पकड़ी गई महिलाओं का जवाब सुन लौट गए DRM, वीडियो हुआ वायरल

Bihar Viral Video: महिलाओं ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बिना टिकट फ्री में रेल यात्रा करने की अनुमति दी है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर दानापुर के DRM और प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे महिला तीर्थयात्रियों के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

अपडेटेड Feb 17, 2025 पर 7:24 PM
Story continues below Advertisement
viral video: महिला यात्रियों के ग्रुप ने रेलवे अधिकारी से कहा कि नरेंद्र मोदी जी रेल यात्रा फ्री किए हैं

Bihar Viral Video: बिहार में रेलवे के एक सीनियर अधिकारी के उस समय होश उड़ गए जब प्रयागराज महाकुंभ जा रही ग्रामीण महिलाओं के एक ग्रुप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बिना टिकट रेल यात्रा करने की अनुमति दी है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत कुमार और प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

रेलवे ट्रैक के पास खड़ी विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं के एक ग्रुप को देखकर अधिकारी ने उनसे पूछा कि आप सब यहां क्या कर रही हैं? इस पर उन्होंने बताया कि वे प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ना चाहती हैं। तब डीआरएम ने पूछा, "क्या आप लोगों के पास ट्रेन का टिकट हैं?" इसके जवाब महिलाओं ने कहा, "नहीं..."।

फिर DRM ने सवाल करते हुए कहा, "आपको किसने बताया कि आप बिना टिकट के यात्रा कर सकती हैं।" इस पर महिलाओं के तुरंत जवाब दिया कि "नरेन्द्र मोदी जी ने हमें ऐसा कहा...।" इसके बाद वहां खड़े लोग मुस्कुराने लगे।


डीआरएम ने महिलाओं से कहा, "आप गलतफमी है। न तो प्रधानमंत्री और न ही किसी अन्य अधिकारी ने इसकी अनुमति दी है। अगर आप यात्रा करना चाहती हैं, तो आपको टिकट लेनी होगी, अन्यथा आप पर कानून तोड़ने का आरोप लग सकता है।" हालांकि, इसके बाद वह वापस चले गए।

पीटाआई के मुताबिक बाद में पत्रकारों से बात करते हुए डीआरएम ने कहा, "महाकुंभ के लिए हमने उसी तर्ज पर ही व्यवस्था की जैसी हम किसी भी त्योहार के दौरान भीड़ बढ़ने पर करते हैं। इस बार असामान्य स्थिति देखने को मिल रही है। फिर भी, हम तैयार हैं।" यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि रेलवे का कहना है कि महाकुंभ या किसी अन्य धार्मिक मौके पर मुफ्त यात्रा का कोई नियम नहीं है।

महिलाओं बिना टिकट तब पकड़ी गईं जब डीआरएम रविवार (18 फरवरी) को महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों की अधिक भीड़ के मद्देनजर स्टेशन का दौरा कर रहे थे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की वजह अधिक भीड़ को ही बताया जा रहा है। शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बताया कि महाकुंभ में अब तक 53 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अगले 9 दिन तक यह उत्सव इसी रूप में जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यही भारत की क्षमता है। भारत की आस्था को यदि सम्मान दिया गया होता तो भारत और भी ऊंचाइयों पर होता।

सीएम ने कहा कि अपनी संस्कृति और परंपराओं को सम्मान देकर किस तरह देश की एकता और आर्थिकी को प्रोत्साहित किया जा सकता है। यह प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर सहज ही अनुभव किया जा सकता है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्ष के अंदर पहली बार देश की आस्था को सम्मान प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़ें- मंदिरों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक...धार्मिक आयोजनों में पहले भी श्रद्धालुओं की जा चुकी है जान, जानें- भगदड़ का काला इतिहास

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 17, 2025 7:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।